Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Leopards came out of Kuno National Park and entered village, hunting one of the two calves tied outside house
{"_id":"689470bb469157c62e061b56","slug":"leopards-came-out-of-kuno-national-park-and-entered-the-village-hunting-one-of-the-two-calves-tied-outside-the-house-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3257871-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते गांव में घुसे, घर के बाहर बंधे बछड़े का किया शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते गांव में घुसे, घर के बाहर बंधे बछड़े का किया शिकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: श्योपुर ब्यूरो Updated Thu, 07 Aug 2025 04:53 PM IST
Link Copied
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर दो चीते कराहल जनपद की ग्राम पंचायत जाखदा के ग्राम हसनपुर पहुंच गए हैं। मादा चीता गामिनी और उसका शावक खेतों से होते हुए गांव पहुंच गए। उन्होंने घर के पास बंधे एक बछड़े का शिकार किया। गांव वालों ने इसका वीडियो भी बना लिया। कूनो सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जिस ग्रामीण के बछड़े का शिकार चीतों ने किया है, उसे मुआवजा मिलेगा। साथ ही, मॉनिटरिंग टीम द्वारा चीतों कों गांव से बाहर कर दिया है।
गांव वाले अपने काम में व्यस्त थे। अचानक गांव के ही रहने वाले पप्पू पटेलिया के बाड़े में बंधी गायों में हलचल होने लगी। यहां उसकी गाय और पास ही उसका बछड़ा खूंटे से बंधा था। दोनों चीतों ने बछड़े पर हमला कर दिया था। करीब एक घंटे तक दोनों ने वहीं बैठकर उसे खाया। कुछ लोगों ने दूर से इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो में एक चीता अपने शिकार को खाते दिख रहा है। वहीं दूसरा आराम कर रहा है। गांव के लोग डर के मारे घरों में ही दुबके रहे। डर के कारण कोई भी ग्रामीण बाहर नहीं निकला।
आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई
गांव वालों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रही है। अधिकारियों ने तत्काल लोकेशन ट्रैक कर उन्हें गांव से बाहर खदेड़ना शुरू किया। फिलहाल, दोनों चीतों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें सुरक्षित तरीके से कूनो सेंचुरी में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीतों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। दोनों चीतों को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की जा रही है। विभाग द्वारा गांव के आसपास के क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ाई गई है।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि सेंचुरी की सीमा को सुरक्षित बनाया जाए। ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे वन्यजीव आबादी में न घुस सकें। ग्रामीण ध्रुव मीणा ने बताया कि यदि वन विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो बड़ी अनहोनी की आशंका थी। यह पहली बार नहीं है, जब कूनो से चीते बाहर निकले हों। इस बार वे सीधे आबादी क्षेत्र तक पहुंच गए और शिकार भी कर लिया। गांव वालों ने यह भी कहा कि वन विभाग को गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि यदि चीता या अन्य वन्यजीव गांव में घुस आए, तो उन्हें क्या करना चाहिए। सुरक्षा के लिए वन विभाग को रात्रिकालीन गश्त भी बढ़ानी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।