Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: JNVU pensioners staged a sit-in protest in the office of the Vice Chancellor and the Registrar
{"_id":"68947f477524e31648019e9d","slug":"pensioners-strike-continues-in-jnv-university-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3257920-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: जेएनवीयू पेंशनर्स ने कुलगुरु और कुल सचिव के कक्ष में दिया धरना, 85 दिन से जारी है आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: जेएनवीयू पेंशनर्स ने कुलगुरु और कुल सचिव के कक्ष में दिया धरना, 85 दिन से जारी है आंदोलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Thu, 07 Aug 2025 05:13 PM IST
पेंशन की मांग को लेकर जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स लगातार अपना आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के अब 85 दिन हो चुके हैं। आज पेंशनर्स ने अपने आंदोलन के दौरान कुल गुरु और कुल सचिव के कक्ष में बैठकर धरना दिया। वार्ता करने के लिए जब प्रोफेसर संगीता लुंकड़ उनके पास पहुंचीं। वार्ता के दौरान पेंशनर्स के व्यवहार से प्रोफेसर संगीता लुकड़ नाराज हो गईं और वार्ता कक्ष से बाहर निकल गईं।
दरअसल विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का धरने के दौरान तमाम पेंशनर्स कुलगुरु और कुल सचिव के चेंबर में बैठकर धरना दे रहे थे। उनसे वार्ता के लिए प्रोफेसर संगीता लुंकड़ को भेजा गया। संगीता लुंकड़ ने जब उनसे बात कर रही थीं। उसी दौरान किसी बात को लेकर पेंशनर्स के व्यवहार से प्रोफेसर संगीता लुंकड़ नाराज हो गईं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को कहा कि यह व्यवहार शोभनीय नहीं है। हालांकि कर्मचारियों ने भी प्रोफेसर संगीता लुंकड़ से बात की और उन्हें अपनी समस्या बताई।
लंबे समय से जारी है पेंशनर्स का आंदोलन
संभाग के सबसे बड़े जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में लगभग 1500 के करीब पेंशनर्स हैं। यह पेंशनर्स पिछले कई महीनों से पेंशन नहीं मिलने से नाराज हैं। पिछले 85 दिनों से जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। पेंशनर्स ने कभी सड़क पर भीख मांगी तो कभी नेताओं को ज्ञापन सोपा पेंशनर्स ने कभी भैंस के आगे बीन बजाई तो कभी मुंडन भी करवाया, लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली। पेंशनर्स का यहां तक कहना है की पेंशन की मांग को लेकर उनके इस आंदोलन के दौरान कई कर्मचारी दुनिया छोड़कर जा भी चुके हैं और अब उनके सामने परिवार चलाने के भी पैसे नहीं है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।