{"_id":"6895c257dd905bd6d207c9f6","slug":"video-hamirpur-rain-water-poured-into-sewerage-line-dirt-on-roads-2025-08-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सीवरेज लाइन में डाल दिया बारिश का पानी, सड़कों पर गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सीवरेज लाइन में डाल दिया बारिश का पानी, सड़कों पर गंदगी
बस अड्डा परिसर के साथ मुख्य सड़क पर आठ परिवारों ने सीवरेज चैंबर में छतों के बारिश के पानी को कनेक्शन दे दिया है। मामला विभाग के ध्यान में होने के बावजूद भी विभाग की ओर से यहां पर कार्रवाई न किया जाना बड़ा सवाल बन गया है। विभाग कार्रवाई करने के दावे कर नोटिस जारी करने के तर्क दे रहा है लेकिन यह तर्क और दावे कई वर्षों से सड़कों पर बिखरी गंदगी की तरह की यथावत हैं। हल्की सी बारिश होने पर चैंबर से बारिश का पानी गंदगी के साथ ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बह रही है। महज बसस्टैंड ही नहीं शहर के अन्य जगहों पर भी लोगों ने छतों के बारिश के पानी को सीवरेज से जोड़ दिया है। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चैंबर सड़क के बिल्कुल बीच में स्थित है। ऐसे में वाहनों के आने जाने से चारों ओर गंदगी का आलम बना हुआ है। पिछले छह माह से लोग लगातार जल शक्ति विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं लेकिन समाधान को लेकर विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। टैक्सी चालकों व राहगीरों का कहना कि सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी, दुकानदार व यात्री पिछले वर्ष भी सड़क पर पानी की इसी प्रकार दिक्कत थी लेकिन विभाग की ओर से मरम्मत करवाकर समाधान किया गया था लेकिन अब पिछले छह माह से समस्या को लेकर लागातार लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क के साथ बस अड्डा जबकि सामने की ओर खाने की दुकाने हैं। सड़क पर गंदगी व साफ सफाई न होने से दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण भवन मालिक सीवरेज लाइन में बारिश के पानी का कनेक्शन दे रहे हैं। सड़क पर पानी बहने के कारण जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। जिससे रात्रि समय में दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसडीओ राकेश ने कहा कि परिवार सदस्यों को स्वयं ही पाइपें हटाने के निर्देश दिए हैं। पाइपें न हटाने वाले परिवारों पर विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार सदस्यों को नोटिस देकर उनके पेयजल पाइपलाइन व सीवरेज के कनेक्शन काटे जायेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।