Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Women were very excited about the free roadways bus service on Rakshabandhan in Jind's Narwana, crowd gathered at the bus stand
{"_id":"6897065099b7826db8052f90","slug":"video-women-were-very-excited-about-the-free-roadways-bus-service-on-rakshabandhan-in-jinds-narwana-crowd-gathered-at-the-bus-stand-2025-08-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के नरवाना में रक्षाबंधन पर फ्री रोडवेज बस सेवा से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह, बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के नरवाना में रक्षाबंधन पर फ्री रोडवेज बस सेवा से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह, बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर इस बार हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए दो दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इस योजना का महिलाओं ने भरपूर लाभ उठाया। शुक्रवार से ही नरवाना बस स्टैंड पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो शनिवार को भी लगातार बनी रही। बहनों का उत्साह देखते ही बनता था, जो अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दराज के इलाकों की ओर रवाना हो रही थीं। सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। हर कोई चाहता था कि वह पहले बस में बैठ जाए ताकि समय पर भाई के घर पहुंच सके।
सरकारी योजना के तहत महिलाओं को टिकट की आवश्यकता नहीं थी, जिससे उनकी यात्रा और भी सहज रही। वहीं, प्रशासन की ओर से बसों की संख्या बढ़ाई गई, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दोपहर करीब 12 बजे हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन इसका महिलाओं के जोश पर कोई असर नहीं पड़ा। भीगते हुए भी महिलाएं लाइनों में लगी रहीं और अनुशासन के साथ बसों का इंतजार करती रहीं। यह नजारा भावनात्मक भी था और प्रेरणादायक भी।
ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद
इधर, बस स्टैंड और उसके आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस नरवाना की टीम पूरी तरह सक्रिय रही। हेड कांस्टेबल भीम सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार पर बस स्टैंड के आसपास यातायात व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती होता है। कई लोग बहनों को छोड़ने के लिए प्राइवेट वाहनों से आ रहे थे, जिससे सड़क पर भीड़ बढ़ गई थी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को समझा रही थी कि वे अपने वाहन सड़क पर खड़ा न करें।
पुलिसकर्मियों ने खड़ी बाइक और कारों को हटवाया और राहगीरों को सुगम रास्ता उपलब्ध कराया। भीड़ के बावजूद बसों की आवाजाही में कोई व्यवधान नहीं आया। रक्षाबंधन पर सरकार की इस सुविधा से महिलाओं ने राहत की सांस ली और सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा कर अपने भाइयों से मिल पाईं। इस पहल ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब प्रशासन और जनता साथ चलें, तो त्योहार और भी खुशनुमा बन जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।