Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
woman travelling with her son on bike to tie Rakhi at her brother's house on Rakshabandhan died
{"_id":"68970bba964548adb7098a3f","slug":"video-woman-travelling-with-her-son-on-bike-to-tie-rakhi-at-her-brothers-house-on-rakshabandhan-died-2025-08-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में रक्षाबंधन पर भाई के घर राखी बांधने बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में रक्षाबंधन पर भाई के घर राखी बांधने बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की मौत
जिले के गांव सूई के समीप शनिवार सुबह करीब 11 बजे बेटे के साथ बाइक पर अपने भाई के घर राखी बांधने आ रही एक बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक महिला को चक्कर आ गया और वह बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरी। सिर में किसी नुकीली चीज की गहरी चोट लगने से वह बेसुध हो गई। जिसके बाद उसके नाक से भी खून आने लगा। ऑटो रिक्शा से महिला को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी।
चरखी दादरी जिले के गांव सोप कासनी निवासी 55 वर्षीय राजपति अपने बेटे सोनू उर्फ मोहन के साथ बाइक पर बैठकर शनिवार सुबह हंसी खुशी अपने भाई के घर सूई गांव में राखी बांधने जा रही थी। सूई गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही राजपति को बाइक पर अचानक चक्कर आ गया। जिसके बाद वह चलती बाइक से नीचे गिर गई। वहां से गुजर रहे एक ऑटो रिक्शा से राजपति को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के देवर मदन ने बताया कि उसका बड़ा भाई राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी भाभी राजपति चार बच्चों की मां थी।
उसके दो बेटे हैं और दो बेटियां। दोनों बेटियां शादीशुदा हैं जबकि दोनों बेटे अभी अविवाहित हैं। मदन ने बताया कि राजपति की आंखों में दिक्कत थी। इसकी वजह से करीब दो से तीन दिन पहले भी उसे अचानक चक्कर आया था। वहीं सदर पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।