{"_id":"68988288f3e1f755440f618a","slug":"video-akhand-maha-sankirtan-will-start-from-29th-august-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: तीन दिवसीय अखंड महा संकीर्तन 29 अगस्त से होगा शुरू, 25 चांदी के सिक्कों का निकाला जाएगा ड्रॉ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: तीन दिवसीय अखंड महा संकीर्तन 29 अगस्त से होगा शुरू, 25 चांदी के सिक्कों का निकाला जाएगा ड्रॉ
रामबाग ग्राउंड में हारे का सहारा बाबा श्याम सेवा सोसाइटी अंबाला शहर के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऐतिहासिक अखंड महा संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह अखंड संकीर्तन बाबा श्याम की 25वीं सिल्वर जुबली के रूप में बनाया जा रहा है। इस संकीर्तन में पूरे भारत से श्याम प्रेमी आएंगे। यह आयोजन 29 से 31 अगस्त तक चलेगा। रविवार को कार्यक्रम के बारे में सोसाइटी प्रधान सुदेश जैन मीठा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रैसवार्ता में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त दिन शुक्रवार को रामबाग ग्राउंड में सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर सबसे पहले श्याम बाबा को मेहंदी लगाकर इस महासंकीर्तन की शुरुआत की जाएगी। इसके पश्चात सभी प्रेमियों के हाथों पर मेहंदी लगाई जाएगी और साथ-साथ संकीर्तन भी चलता रहेगा जो की रात को प्रभु इच्छा तक चलेगा। मेहंदी के टोकन के साथ-साथ सभी प्रेमियों को एक टोकन और दिया जाएगा। जिसका ड्रा शाम 7 बजे के बाद संकीर्तन में निकल जाएगा। जिस प्रेमी का टोकन निकलेगा, उसे एक चांदी का सिक्का दिया जाएगा। ऐसे 25 चांदी के सिक्कों का ड्रॉ निकाला जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।