{"_id":"6898cc11c8a694e9ba078c07","slug":"muslim-youth-caught-with-a-hindu-girl-in-a-hotel-youth-first-told-girl-sister-later-objectionable-photos-came-mobile-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3272514-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: हिंदू युवती के साथ होटल से पकड़ाया मुस्लिम युवक, पहले बताया बहन, फिर मोबाइल ने उगलीं वो तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: हिंदू युवती के साथ होटल से पकड़ाया मुस्लिम युवक, पहले बताया बहन, फिर मोबाइल ने उगलीं वो तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 10 Aug 2025 11:00 PM IST
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली थी कि महाकाल क्षेत्र की होटल में बिना आईडी लिए भी लोगों को ठहराया जा रहा है। इस सूचना के बाद जब पदाधिकारी और कार्यकर्ता महाकाल थाना क्षेत्र स्थित लोहे का पुल स्थित होटल डिमांड पर पहुंचे तो यह सूचना सही मिली। इसमें एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ था। जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसका नाम होटल के रजिस्टर मे देखा तो इन लोगों के नाम नदारद मिले। जिन्हें बिना आईडी लिए ही होटल में ठहराया गया था।
हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक रीतेश माहेश्वरी ने बताया कि बिना आईडी लिए लोगों को ठहरने की शिकायत के बाद आज हम कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस को लेकर होटल पहुंचे। जहां तलाशी के दौरान कोटा निवासी मो. शाकिब और कोटा की रहने वाली हिंदू युवती को पकड़ा गया। पूछताछ मे शाकिब ने युवती को अपनी बहन बताया। जांच में पता चला कि होटल में दोनों के ठहरने की कोई इंट्री नहीं की गई थी। केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उन्हें कमरा दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने जब शाकिब का मोबाइल चेक किया तो उसमें युवती के साथ-साथ अन्य महिलाओं के भी अश्लील फोटो और वीडियो मिले।
महाकाल थाने के उपनिरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि वे चीता पार्टी के आरक्षक सतेन्द्र राय और शशांक के साथ होटल और लॉज की चेकिंग करते हुए लोहे के पुल के पास स्थित होटल "डिमांड" पहुंचे। होटल की चेकिंग के दौरान जब यात्रियों का रजिस्टर देखा गया, तो उसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। रजिस्टर में यात्रियों के पूरे नाम-पते नहीं थे और किसी यात्री के हस्ताक्षर भी दर्ज नहीं थे।रूम नंबर 106 में ठहरे यात्री मोहम्मद शाकीब (उम्र 28, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) की जानकारी पुलिस थाने को दी जाने वाली सूचना रजिस्टर में भी नहीं थी। पूछताछ पर होटल के मालिक मोहम्मद अतीक मौके पर नहीं मिले। उनके पिता मोहम्मद रफीक राईन, जो होटल संभाल रहे थे, ने बताया कि बेटा बाहर गया है। जब उनसे रजिस्टर में यात्रियों की जानकारी और हस्ताक्षर न होने व थाने को जानकारी न देने के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। यह पाया गया कि होटल संचालक और उनके पिता ने जिला दंडाधिकारी उज्जैन द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किया है, जो कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 और अपराध धारा 223 बीएनएस के तहत दंडनीय है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।