आबूरोड शहर के सदर बाजार क्षेत्र में रविवार शाम दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालात बिगड़ते देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बीचबचाव कर दोनों को अलग किया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शहर के बालाजी कॉम्प्लेक्स के सामने हुई, जहां एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान रख ही रहा था कि पास के दूसरे दुकानदार से उसका विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में दोनों में कहासुनी बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के अन्य लोग भी शामिल हो गए और हाथ में जो आया, उससे एक-दूसरे पर हमला करने लगे। भीड़ बढ़ती देख आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पोता-पोती को डूबता देख तालाब में कूदी दादी, नहीं बचा पाईं जान; दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत
राहगीर से लूटपाट का प्रयास
इधर शनिवार रात करीब सवा नौ बजे रजवाड़ा पुल पर वॉक कर रहे एक युवक के साथ 3 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट का प्रयास किया। मोटर साइकिल पर आए बदमाश युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे। मारपीट के दौरान युवक गिर पड़ा, लेकिन मौके पर अन्य लोगों के आ जाने से आरोपी बिना लूटपाट किए भाग निकले।