{"_id":"6899d2b565168bdc44071868","slug":"video-health-workers-protest-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: जिओ फेसिंग हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक के आवास तक निकाला रोष मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़: जिओ फेसिंग हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक के आवास तक निकाला रोष मार्च
नारनौल के नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों जियो फेसिंग के विरोध में विधायक ओमप्रकाश यादव के आवास तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। राज्य प्रधान शर्मिला देवी की अध्यक्षता में एमपीएचई एसोसिएशन के सदस्य नागरिक अस्पताल में एकत्रित होकर विधायक के घर तक जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें राज्य उप प्रधान सुदेश देवी, राज्य कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, राज्य संगठन सचिव कृष्ण कुमार, सुखविंद्र राज्य सह सचिव मौजूद रहे।
जिला प्रधान धर्मवीर यादव ने बताया कि सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही है। सरकार ने जिओ फेसिंग एप वापिस नहीं लिया तो स्वास्थ्य कर्मचारी कोई बड़ा निर्णय लेने पर विचार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार सिविल सर्जन नारनौल द्वारा जिलेभर के सभी नियमित और अनुबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों को जिओ फेसिंग हाजिरी दर्ज करने के बारे में निर्देश जारी किए हैं। इसी के विरोध में विधायक ओम प्रकाश यादव नारनौल को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सुमित्रा देवी सह सचिव, विजय कुमार उप प्रधान, राकेश कुमार खजांची, प्रेस सचिव मुकेश यादव, अटेली ब्लॉक प्रवीण कौशिक, विजय कुमार, वीरसेन, पूर्व महासचिव राजकुमार, सरोज, पिंकी, पूजा, सुनीता, सुमन, विजय, सतीश, धर्मेंद्र एचआई, विपिन, मनोज, अजय, महेश, मोहित, राजबीर, सुनील व काफी संख्या में कर्मचारियों मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।