Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur News: MLA Deepti Kiran Maheshwari seriously injured in road accident, four youths detained
{"_id":"68b2b5541c00fa21ce0e1ddc","slug":"rajsamand-mla-deepti-kiran-maheshwari-injured-in-road-accident-four-detained-udaipur-news-c-1-1-noi1424-3344653-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: सड़क हादसे में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल, चार युवक हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: सड़क हादसे में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल, चार युवक हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sat, 30 Aug 2025 04:24 PM IST
Link Copied
राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी इलाके में अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की ओर जाने वाले कट के पास करीब रात एक बजे हुआ। उनकी कार को गुजरात नंबर की एक ब्लैक TUV गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।
कट पर अचानक हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार, गुजरात नंबर की ब्लैक TUV उदयपुर से नाथद्वारा की दिशा में जा रही थी। गाड़ी के ड्राइवर ने कट पर अचानक टर्न लेने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक समेत उनके सहयोगी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार में कौन थे सवार
दीप्ति माहेश्वरी की कार में उनके पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे। हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में तुरंत उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। उनके पीए जय को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद हिरासत में लिए गए चार युवक
टक्कर मारने वाली ब्लैक TUV गाड़ी में चार युवक सवार थे। उनकी पहचान इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44) और सागर लोहार (21) के रूप में हुई है। उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने चारों को मौके से हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी युवक उदयपुर के स्थानीय निवासी और पेशे से मैकेनिक हैं। फिलहाल पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है।
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दीप्ति माहेश्वरी अक्सर अपने कार्यक्रमों के हिसाब से उदयपुर और राजसमंद के बीच आती-जाती रहती हैं। शुक्रवार को वे राजसमंद जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और देर रात उदयपुर लौट रही थीं। लेकिन शहर से करीब 10 किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया।
पुलिस जांच जारी, विधायक का इलाज ICU में
सुखेर पुलिस का कहना है कि हादसा कट पर अचानक टर्न लेने की वजह से हुआ। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गीतांजलि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है, ताकि दुर्घटना के पीछे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।