Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
watch video: border road organisation restored National Highway in kinnaur himachal pradesh
{"_id":"62d97ed84240e326f7092829","slug":"watch-video-border-road-organisation-restored-national-highway-in-kinnaur-himachal-pradesh","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kinnaur: बादल फटने के बाद आई बाढ़ से बाधित नेशनल हाईवे बहाल, हजारों लोगों को बड़ी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kinnaur: बादल फटने के बाद आई बाढ़ से बाधित नेशनल हाईवे बहाल, हजारों लोगों को बड़ी राहत
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/पूह (किन्नौर) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 21 Jul 2022 10:00 PM IST
Link Copied
किन्नौर जिले में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से पिछले 50 घंटे से बाधित नेशनल हाईवे को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने वीरवार को बहाल कर दिया है। इससे जिले के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है। नेशनल हाईवे बहाल होने से जिले के लोग अब प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे। इसके साथ ही अपनी नगदी फसलों को प्रदेश और देश की मंडियों में बेच सकेंगे। बाढ़ के कारण नेशनल हाईवे खाब से लेकर नाको तक करीब 40 जगहों पर अवरुद्ध था। इस वजह से बीआरओ की टीमों को हाईवे को बहाल करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। टीमें पिछले 25 घंटे से मार्ग को बहाल करने के कार्य में जुटी हुई थी। इस दौरान बारिश के दौरान भी जान जोखिम में डालकर टीमें हाईवे को खोलने के कार्य में जुटी रही। इस कार्य को सीमा सड़क संगठन की 108 सड़क निर्माण इकाई समदू ने पांच जेसीबी और 150 मजदूरों ने अंजाम दिया। वीरवार करीब सुबह करीब 10:00 बजे वाहनों की आवाजाही शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
हाईवे बंद होने से लगी थी वाहनों की कतार
मार्ग अवरुद्ध होने से पिछले तीन दिनों से खाब और नाको के बीच फंसे लंबी वाहनों की कतार लगी हुई थी। इसमें सैकड़ों लोग फंसे हुए थे। मार्ग खुलते ही शिमला-किन्नौर और काजा की ओर जाने वाली वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। हाईवे बहाल होने से जिले के बागवानों और किसानों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं, शलखर के पास भी आठ घंटे से बंद मार्ग को 10 घंटे के बाद खोल दिया गया है।
50 घंटे से अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल कर दिया है। टीम ने भारी बारिश होने के बावजूद कड़ी मेहनत करके सड़क को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है। यह सराहनीय कदम है। - बीडी धीमान, सहायक अभियंता, सीमा सड़क संगठन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।