भारत में अगर आप किसी ऑफिस या फैक्ट्री में काम करते हैं तो आपको अपने ऑफिस की तरफ से कई तरह की छुट्टियां दी जाती हैं जैसे कैजुअल लीव, सिक लीव या फिर माता-पिता बनने पर भी छुट्टी मिलती है। अब कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो लीव दे रही हैं अपनों के दुनिया से चले जाने के बाद उस दुख से बाहर निकलने के लिए। इस छुट्टी का नाम है बिरीवमेंट लीव। क्या है ये बिरीवमेंट लीव देखिए इस रिपोर्ट में।
Next Article