अमर उजाला टीवी की स्पेशल रिपोर्ट में आज बात एक ऐसी कहानी की जो एकदम खालिस है, सच्ची है, बेदर्द है और भयानक भी। ये कहानी है एक मुस्लिम लड़की की जिसने अपने पिता की विरासत बचाने के लिए दुश्मनों से लोहा लिया और लोहा भी ऐसा वैसा नहीं। रात में जब उसके घर को चारों तरफ से 200 बंदूकधारियों ने घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी तो इस लड़की ने हाथ में बंदूक लेकर इन हमलावरों की ईंट का जवाब पत्थर से दिया। कौन है ये लड़की और क्या है ये पूरा मामला, देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।
Next Article