हिन्दी, सिर्फ एक भाषा नहीं है। ये एक संस्कार है जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रहा है। हिन्दी दिवस के मौके पर हिन्दी के बारे में बहुत सी बातें की जा सकती हैं पर हम इस वक्त जो बात करने जा रहे हैं वो है कारोबार में हिन्दी के महत्व की। आज भारत में काम कर रही हर बड़ी कंपनी चाहे वो देसी हो या विदेशी हिन्दी में अपने उत्पाद या तो बना रही है या फिर बेच रही है। ये हिन्दी के और समृद्ध और मजबूत होने का परिचायक है।
Next Article