चारधामों में महत्वपूर्ण बारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ पर बन रहे सीरियल का प्रमोशनल सॉन्ग 'जय जय केदारा' लांच कर दिया गया है। केदारनाथ पर बन रहे इस सीरियल के प्रोमो सॉन्ग में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी आवाज दी है।