इस बार Apple iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है। iPhone 14 में A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो 5 कोर जीपीयू के साथ आता है। आईफोन 14 में 12MP का रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone 14 में ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।
भारत में Apple iPhone 14 की कीमत
iPhone 14 - शुरुआती कीमत - 79,900 रुपये
iPhone 14 Plus - शुरुआती कीमत 89,900 रुपये
iPhone 14 Pro - शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये
iPhone 14 Pro Max - शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये