व्हाट्सएप ने नवंबर महीने की अपनी कंप्लेंट्स रिपोर्ट जारी की जिसके तहत कंपनी ने उसके आईटी नियम 2021 का अनुपालन करते हुए 17 लाख 59000 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा व्हाट्सएप ने ये भी जानकारी दी कि उसे नवंबर महीने में 602 शिकायतें मिली थी जिनमें की 36 पर कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में बताया अकाउंट सपोर्ट की 149 मामले, प्रतिबंध की अपील के 357 मामले, उत्पाद सपोर्ट के 21 मामले और अन्य को मिलाकर कुल 602 यूजर्स की शिकायतें मिली थी और इस पर 36 के खातों पर कार्रवाई की गई है।
Next Article
Followed