आधार कार्ड इन दिनों सबसे जरूरी दस्तावेज है।आधार कार्ड को पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों से लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं अगर आप करदाता यानी टैक्सपेयर हैं तो आपको अपने आईटीआई को आधार कार्ड से जरूर लिंक करना चाहिए क्योंकि अब यह भी अनिवार्य है। इसके बिना आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे तो आइए हम आपको बताते हैं कि आईटीआर और आधार को लिंक करने की क्या है प्रक्रिया।
आधार कार्ड को आईटीआर से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहां उपयोगकर्ता अपना नाम भरे और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। होम पेज खुलते ही प्रोफाइल सेटिंग में जाएं। अब आपको आधार के विकल्प का चयन करना है। नए पेज पर अपनी आधार डीटेल्स दर्ज करे और लिंक के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें।
इसके बाद पैन कार्ड डिटेल से सत्यापित करें। कुछ देर में आधार कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी के जरिए आप वेरीफाई करने के बाद सफलता पूर्वक अपना आईटीआई आधार कार्ड से लिंक कर लेंगे।
Next Article
Followed