{"_id":"6790e85668848ea0460e4b4f","slug":"video-ayodhya-malkapara-ma-24-ka-saema-yaga-ka-ral-ma-50000-ka-bhaugdha-jatana-ka-tayara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Ayodhya: मिल्कीपुर में 24 को सीएम योगी की रैली में 50,000 की भीड़ जुटाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Ayodhya: मिल्कीपुर में 24 को सीएम योगी की रैली में 50,000 की भीड़ जुटाने की तैयारी
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की 24 जनवरी को मिल्कीपुर में होने वाली रैली में 50000 की भीड़ जुटाने की तैयारी है। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को सीएम की रैली का संयोजक बनाया गया है। मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर सुबह 10:00 बजे से रैली का आयोजन किया गया है।
उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सीएम की ये पहली रैली होगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी सात मंत्री सीएम योगी के सिपहसालार के रूप में मौजूद होंगे। रैली के संयोजक बाबा गोरखनाथ ने बताया की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी स्थानीय जनता को आमंत्रित किया है और यह रैली इस बात का गवाह बनेगी कि ऐसी रैली पिछली रैलियों से किसी तुलना में कम नहीं होगी। रैली के लिए मंडल अध्यक्ष, प्रवासी और प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। रैली में हर बूथ के कार्यकर्ताओं को सहभागिता के लिए लगाया गया है। इसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल मिल्कीपुर चुनाव की कमान सीएम योगी ने खुद संभाल रखी है। जातिगत समीकरणों को साधने के लिए संबंधित जाति के नेताओं को भी मैदान में उतार दिया गया है। चाहे वह यादव हो, पासी हो, ब्राह्मण हो या फिर किसी अन्य जाति के, सात मंत्रियों के अलावा 40 विधायकों को चुनाव प्रचार में उतार दिया गया है।
चुनाव अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे एमएलसी अवनीश पटेल ने बताया कि सीएम योगी की रैली ऐतिहासिक होगी। बुधवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय और पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र समेत अन्य कई नेता रैली स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।