{"_id":"6971ad6fb3521b39150a1873","slug":"video-chamoli-nanda-rajrajjat-people-from-badi-jaat-organizing-committee-staged-a-protest-at-collectorate-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"बड़ी जात आयोजन समिति के लोगों का कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन, दो घंटे किया डीएम का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बड़ी जात आयोजन समिति के लोगों का कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन, दो घंटे किया डीएम का इंतजार
मां नंदा देवी सिद्धपीठ मंदिर कुरुड की बड़ी जात आयोजन समिति से जुड़े लोगों और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रशासन पर कुरुड सिद्धपीठ की उपेक्षा का आरोप लगाया। दरअसल, बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी जात समिति और राजजात समिति के पदाधिकारियों को पूर्वाह्न 11 बजे बैठक के लिए बुलाया था। जिस पर बड़ी जात समिति के पदाधिकारी और समिति से जुड़े लोग कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। दो घंटे तक सभागार में डीएम और राज जात समिति के लोगों के न पहुंचने पर बड़ी जात समिति के लोगों का आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने सभागार से डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बड़ी जात समिति के अध्यक्ष कर्नल (सेनि) हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिला प्रशासन के बुलावे पर वे लोग यहां पहुंचे हैं, मगर डीएम बात करने को राजी नहीं हैं, जब तक डीएम से बात नहीं हो पाती, तब तक वापस नहीं जायेंगे। प्रशासन की ओर से एक एक लोगों को अपने कार्यालय में बुलाकर वार्ता की जा रही है। हमें बांटने का काम किया जा रहा है। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे डीएम और एसपी सभागार में पहुंचे। बड़ी जात समिति से जुड़े लोग ने फिर अपनी अपनी बात डीएम के सामने रखी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।