{"_id":"671cfc14a6e4bd404403814f","slug":"video-samasayao-ka-samathhana-ka-le-sashal-madaya-paja-bnae-vabhaga-vanaya-nprhal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया पेज बनाए विभागः विनय रूहेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया पेज बनाए विभागः विनय रूहेला
आमजन की समस्याओं के निराकरण और सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विभाग सोशल मीडिया पेज बनाएं। यह बात उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन विनय रूहेला ने जिला सभागार में आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने आपदा में बेहतर प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी की पीठ थपथपाई और स्वाला में लगातार हो रहे भू स्खलन पर रोकथाम के उपाय नहीं किए जाने पर एनएच अधिकारियों को फटकार लगाई।
उपाध्यक्ष रूहेला ने कहा कि समय रहते एनएच के सुधारीकरण का काम किया जाना जरूरी है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी स्वाला के मुद्दे को बैठक में उठाया। उन्होंने डीएम नवनीत पांडेय की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आपदा के दौरान उन्होंने सराहनीय कार्य किया। आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल जाना और उन्हें सहायता प्रदान की। आपदा के दौरान बंद मार्गों पर आवाजाही सुचारु कराई। विद्युत और पेयजल व्यवस्था बहाल की गई। स्वास्थ्य कैंप आदि भी आयोजित किए गए। स्वाला में मार्ग बंद होने के कारण फंसे यात्रियों के रहने और भोजन की व्यवस्था रैन बसेरे में की गई।
शनिवार को उपाध्यक्ष रूहेला ने अधिकारियों के साथ बैठक में जिले में आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। । अधिकारी मौके पर जाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मानसून काल में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त विभागीय, सार्वजनिक और निजी परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के व्यक्ति को आपदा से हुए नुकसान का किसी ने मानक से राहत दी जाए। उन्होंने पूर्ति, यूपीसीएल, वन, पशुपाल, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पुलिस, वन, लोनिवि, पीएमजीएसवाई विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की।
इस दौरान सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसपी अजय गणपति, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, एसडीएम सौरभ असवाल, प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, ईओ अशोक कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महारा, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता आदि मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।