{"_id":"68bec2409c597f178d04e227","slug":"video-angry-employees-of-garhwal-university-boycotted-work-warned-of-intensifying-agitation-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"मारपीट के विरोध में गढ़वाल विवि के आक्रोशित कर्मचारियाें ने किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन उग्र करने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मारपीट के विरोध में गढ़वाल विवि के आक्रोशित कर्मचारियाें ने किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के वरिष्ठ कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में आक्रोशित कर्मचारियों ने विवि कर्मचारी परिषद के आह्वान पर कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विवि के कुलपति व कुलसचिव से जांच कमेटी बनाकर आरोपी छात्र नेता पर कार्रवाई की मांग की।
कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र फरस्वाण, सचिव रविंद्र सिलवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत आदि ने कहा कि चाहे छात्र नेता हो या कोई भी हो विवि के किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चार दिन पहले छात्र नेता ने वरिष्ठ कर्मचारी के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत विवि प्रशासन से की गई है, बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके विरोध स्वरूप अभी सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। यदि तीन दिनों के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।