Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
When the liquor was not given on credit, the home guard set the liquor shop on fire, the salesman sitting inside saved his life by watching from the CCTV camera
{"_id":"68bdc8f018e8399bae01e42d","slug":"video-when-the-liquor-was-not-given-on-credit-the-home-guard-set-the-liquor-shop-on-fire-the-salesman-sitting-inside-saved-his-life-by-watching-from-the-cctv-camera-2025-09-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: उधार शराब नहीं दी तो होमगार्ड ने ठेके में लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे से देख अंदर बैठे सेल्समैन ने बचाई अपनी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: उधार शराब नहीं दी तो होमगार्ड ने ठेके में लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे से देख अंदर बैठे सेल्समैन ने बचाई अपनी जान
मेरठ। दौराला थाने के सामने शनिवार देर रात एक होमगार्ड ने उधार शराब नहीं देने पर ठेका बंद हो जाने के बाद पेट्रोल छिड़कर ठेके में आग लगा दी। सेल्समैन ईश्वर ने उसकी इस हरकत को अंदर से सीसीटीवी कैमरे में देख लिया और बराबर में देशी शराब के ठेके के सेल्समैन को जानकारी देकर आग बुझवाई। ठेका संचालक ने होमगार्ड को नामजद करते हुए तहरीर दी। नगला ऑडर निवासी आशीष ने बताया कि उसका दौराला थाने के सामने अंग्रेजी शराब का ठेका है, जिस पर ईश्वर सेल्समैन है। बताया कि देर रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 112 पर तैनात दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड शराब लेने पहुंचा। होमगार्ड ने शराब उधार मांगी। सेल्समैन ने वर्दी में होने के चलते शराब देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि होमगार्ड ने धमकी दी और हड्डी तुड़वाने की बात कही। बताया कि रात में पौने ग्यारह बजे के करीब होमगार्ड कपड़े से मुंह ढककर बंद ठेके के बाहर पहुंचा और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। सेल्समैन ने पूरी घटना अंदर से सीसीटीवी कैमरे में देख ली। आग लगाने के बाद होमगार्ड भाग गया। सेल्समैन ने बराबर में देशी ठेके के सेल्समैन को फोन पर सूचना दी। देशी ठेके के सेल्समैन ने बाहर आकर आग बुझाई। संचालक ने बताया कि यदि सेल्समैन सो जाता तो अप्रिय घटना घट सकती थी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।