हाड़ौती क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। रविवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री और कोटा जिले के प्रभारी गौतम कुमार दत्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी उनके साथ मौजूद रहे। मंत्री ने प्रभावित सड़कों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों की मुश्किलें
प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दत्त ने कहा कि लगातार हुई अत्यधिक बारिश के कारण आम जनता और किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए प्रभावित लोगों को राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने के उपायों पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- Banswara News: गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग धंसा, 30 फीट हिस्सा बुरी तरह प्रभावित; वीडियो में देखें मंजर
सड़कों की हालत और प्रशासनिक कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बारिश से खराब हुई सड़कों और अन्य अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित इलाकों में त्वरित सुधार और मरम्मत कार्य किए जाएं।
स्थानीय लोगों की शिकायतें और प्रशासनिक जवाब
मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के बाद कोटा सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्य योजना पर चर्चा की। स्थानीय लोगों ने मंत्री को मौजूदा हालात की जानकारी दी और अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत भी की। मंत्री ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: तालाब की पाल टूटी और ऐसे तबाह हुआ स्वास्तिक नगर, त्रासदी के बाद अब सिर्फ पानी और आंसू; तस्वीरें