सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर नैकिन में एक बार फिर लापरवाही का सामने आया है। जिस अस्पताल में मरीजों की देखभाल होनी चाहिए थी, वो अब मवेशियों का डेरा बन गया है। शनिवार रात करीब 9 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों गाय और बैल अस्पताल के मेन गेट से लेकर बीएमओ के केबिन तक बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान मरीज और उनके परिजन मजबूरी में इन्हीं जानवरों के बीच अस्पताल में आते-जाते दिखे।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस अस्पताल की लापरवाही उजागर हुई है। करीब दो महीने पहले इसी अस्पताल के वार्ड में एक मरीज के बेड पर कुत्ते के बैठे होने का वीडियो वायरल हुआ था। उस समय वरिष्ठ अधिकारियों ने नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन अब हालात और बिगड़ गए हैं, और अस्पताल परिसर में गाय-बैल खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मवेशी अस्पताल में गंदगी फैला रहे हैं, जबकि प्रबंधन का कोई भी कर्मचारी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश नहीं कर रहा। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हैं, लेकिन निगरानी नाम मात्र की है। दोषी कर्मचारियों पर अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं। इस बार सोशल मीडिया पर सतीश कुमार चतुर्वेदी नामक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए अस्पताल को 'गौशाला' कहा। पोस्ट पर लोगों ने भारी नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें:
अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी
बीएमओ पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीएमओ डॉक्टर प्रेरणा त्रिपाठी शायद ही कभी अस्पताल आती हैं, वे सीधी से ही कामकाज देखती हैं। यही कारण है कि अस्पताल की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इस मामले में जब डॉक्टर प्रेरणा त्रिपाठी से बात की गई, तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें:
छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं