दमोह जिले के हटा नगर में शनिवार रात गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान एक बर्तन व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने व्यापारी पर डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जवाहर वार्ड में अरविंद साहू की समिति का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान एक युवक द्वारा फेंके गए पटाखे बर्तन व्यापारी उत्कर्ष ताम्रकार की दुकान की तरफ गिरे। उत्कर्ष ने जब पटाखे सही तरीके से चलाने के लिए कहा तो कुछ लोग विवाद करने लगे। इसी दौरान कान्हा पटैरिया, दीपक लोधी, प्रिंस दुबे और अरविंद साहू ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर चारों ने लात-घूंसों और डंडों से उत्कर्ष पर हमला कर दिया।
इस हमले में उत्कर्ष के सिर, आंख, कान, नाक और कंधे में चोटें आईं। घटना के दौरान उत्कर्ष की जेब से कुछ पैसे भी गायब हो गए। मौके पर उनके पिता उमेश ताम्रकार, विनय ताम्रकार और कृष्ण गोपाल नेमा ने बीच-बचाव किया तो आरोपी भाग निकले। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हटा में इस घटना के अलावा किसी प्रकार का कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें:
छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं
सुनार नदी में हुआ विसर्जन
हटा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए सुनार नदी के नावघाट तट पर विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां क्रेन की मदद से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सुमन, टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय, पुलिस बल और राजस्व अमला मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें:
अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी