राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ किले में स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार देर रात बड़ा विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार कुछ पर्यटक युवक-युवतियां यहां भोजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी ने युवतियों से अभद्रता और छेड़खानी की। जब इसका विरोध किया गया तो विवाद बढ़ गया और कर्मचारियों ने दबंगई दिखाते हुए पर्यटकों से मारपीट शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पर्यटकों को जबरन बाहर निकालने की कोशिश की और गाली-गलौज के साथ हाथापाई की। घटना में कई लोग घायल भी हो गए। अचानक हुए इस बवाल से पर्यटक दहशत में आ गए और किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि अमर उजाला वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्मचारी पर्यटकों पर हमला कर रहे हैं। वीडियो सामने आते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया। पर्यटन से जुड़े संगठनों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे राज्य की पर्यटन छवि के लिए खतरा बताया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: "पानी पीला दो" कहकर प्रिंसिपल छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़, नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज
पीड़ितों की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों की मांग है कि आरटीडीसी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराकर दोषी कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं राजस्थान के पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंचा सकती हैं। सरकार और विभाग को तुरंत सख्त कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में पर्यटकों की सुरक्षा और विश्वास बना रहे।