राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव भुरटिया की सुशीला खोथ ने रग्बी फुटबॉल में इतिहास रच दिया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब भारत की अंडर–18 रग्बी फुटबॉल टीम का हिस्सा बनकर आगामी 12 सितंबर को चीन में होने वाले एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले और प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है।
परिवार और जिले में जश्न का माहौल
सुशीला के चयन के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने भी सुशीला के दादाजी रूपाराम को फोन कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।
मेहनत और हौसले से मिली सफलता
सुशीला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का है। उन्होंने बताया कि परिवार और कोच के सहयोग से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। सुशीला ने कहा कि जब वे जयपुर ट्रेनिंग के लिए आईं तो कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि अकेली लड़की कैसे जाएगी, लेकिन माता–पिता के हौसले ने उन्हें आगे बढ़ाया। उन्होंने जयपुर में दो महीने की कठिन ट्रेनिंग ली और अब भारतीय टीम का हिस्सा बन गई हैं।
यह भी पढ़ें- Sikar News: खाटूश्यामजी में महिलाओं के बीच हुई लाठी जंग, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा; डर के मारे जड़ हुए श्रद्धालु
नेशनल स्तर पर दिखाया दम, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौका
सुशीला की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है। वे पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। साल 2023–24 और 2024–25 में एसजीएफआई नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता और नेशनल स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा खेलो इंडिया वीमेंस टूर्नामेंट 2024 में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं। अंडर–15 और अंडर–17 कैटेगरी में भी उन्होंने नेशनल स्तर पर राजस्थान का परचम लहराया। हाल ही में कोलकाता में आयोजित इंडिया टीम कैंप और ट्रेनिंग में भाग लेने के बाद उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है।
चीन रवाना होंगी 9 सितंबर को
सुशीला 9 सितंबर को चीन रवाना होंगी और 12 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बाड़मेर की यह बेटी एशियाई मंच पर भारत के लिए कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: पिकअप को चीरते हुए चालक के शरीर में घुसी रेलिंग, मौके पर ही मौत