{"_id":"68bdaef30ce957c73106bcc3","slug":"video-cm-saini-statement-on-flood-2025-09-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: बाढ़ की आपदा बड़ी, हालात पर पूरी नजर: सीएम सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: बाढ़ की आपदा बड़ी, हालात पर पूरी नजर: सीएम सैनी
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:42 PM IST
Link Copied
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार रात करीब 7 बजकर 50 मिनट पर हांसी से महम उपमंडल के गांव भैणी महाराजपुर पहुंचे और ग्रामीणों को जलभराव से निपटने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार बारिश बड़ी आपदा लेकर आई है। पंजाब व हिमाचल प्रदेश में जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रदेश में भी अधिकतर ड्रेन ओवरफ्लो चल रही हैं। अगर और पानी छोड़ा गया तो ड्रेन टूट जाएंगी। उन्होंने कहा कि बारिश का एक फायदा आने वाले समय में मिलेगा क्योंकि भूमिगत जलस्तर नीचे चला गया था। अब स्वच्छ पानी मिलेगा।
जलभराव से प्रभावित लोगों को परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन, विधायक, भाजपा प्रत्याशी से लेकर वे स्वयं लोगों के बीच जा रहे हैं। हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है। किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करवाएं। जलभराव से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की रही है। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत है वहां नई ड्रेन भी बनवाई जाएंगी ताकि दोबारा ऐसी स्थिति में परेशानी न हो। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों को नए सिरे से बनाया जा रहा है। जो सड़क बच गई हैं उनको भी जल्द बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भैणी महाराजपुर में तीन जगह तो बहलंबा में हनुमान मंदिर में ग्रामीणों से मिले। इसके बाद खरकड़ा गांव के पास नेशनल हाइवे 152डी से होते हुए चंडीगढ़ रवाना हो गए। इस मौके पर महंत सतीश दास, ब्लाक समिति चेयरमैन नवनीत राठी, भैणी महाराज के पूर्व सरपंच सैलेंद्र धतरवाल, बहलबा से सरपंच सतपाल, भीम राठी व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।