अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube के बीच 24.5 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ रुपये) का समझौता हुआ है। यह समझौता उस मुकदमे को खत्म करने के लिए किया गया है, जो ट्रंप ने 6 जनवरी 2021 के कैपिटल हिल दंगों के बाद अपने अकाउंट के सस्पेंशन पर दायर किया था।
मुकदमे की पृष्ठभूमि
6 जनवरी 2021 को ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन (Capitol Hill) पर हमला किया था। इसके बाद YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ट्रंप के अकाउंट को यह कहते हुए सस्पेंड कर दिया कि उनकी पोस्ट से “हिंसा भड़कने की संभावना” बनी हुई है। जुलाई 2021 में ट्रंप ने YouTube, Meta (Facebook), और Twitter (अब X) पर मुकदमा दायर किया, आरोप लगाते हुए कि इन कंपनियों ने कंजरवेटिव विचारधारा को दबाने की कोशिश की।
समझौते का ब्योरा
-
22 मिलियन डॉलर: ट्रस्ट फॉर द नेशनल मॉल को जाएंगे, जिससे व्हाइट हाउस में नया स्टेट बॉलरूम बनाया जाएगा।
-
2.5 मिलियन डॉलर: अन्य plaintiffs को मिलेंगे, जिनमें American Conservative Union और लेखिका नाओमी वुल्फ शामिल हैं।
व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट की लागत करीब 200 मिलियन डॉलर है। यह हॉल 90,000 वर्गफीट में बनाया जाएगा, जिसमें 900 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। निर्माण कार्य सितंबर 2025 में शुरू हुआ है और 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।
अन्य टेक कंपनियों के साथ भी समझौते
ट्रंप ने अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों से भी समझौते किए हैं।
-
Meta (Facebook/Instagram) – जनवरी 2025 में 25 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट
-
Twitter (अब X) – फरवरी 2025 में 10 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट
-
YouTube – सितंबर 2025 में 24.5 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट
कानूनी और राजनीतिक असर
कानूनी जानकारों का कहना है कि इन मुकदमों की जमीन कमजोर थी, क्योंकि अमेरिकी संविधान का First Amendment निजी कंपनियों पर लागू नहीं होता, बल्कि केवल सरकारी सेंसरशिप के खिलाफ सुरक्षा देता है। बावजूद इसके, टेक कंपनियों ने मामला सुलझाना बेहतर समझा। कुछ विशेषज्ञों ने इसे “राजनीतिक प्रभाव खरीदने” (influence-peddling) की कोशिश बताया।
ट्रंप की प्रतिक्रिया
ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा – “Big censorship has consequences” यानी बड़ी सेंसरशिप के बड़े नतीजे होते हैं। उनके वकीलों ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनकी वापसी के बाद माहौल उनके पक्ष में ज्यादा अनुकूल हुआ है।
टेक इंडस्ट्री का रुख
इन समझौतों को टेक इंडस्ट्री और राजनीतिक शक्ति के बदलते रिश्तों का संकेत माना जा रहा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मेटा प्रमुख मार्क जकरबर्ग और एलन मस्क ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में फ्रंट रो में नजर आए थे।
ट्रंप का YouTube अकाउंट
मार्च 2023 में YouTube ने ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया था। इस समझौते के बाद भी YouTube को किसी तरह की नीतिगत बदलाव करने की जरूरत नहीं है और न ही कंपनी ने अपनी किसी गलती को स्वीकार किया है।