Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Attack On Gaza: Israeli army launches fierce attack on Gaza, action taken after Netanyahu's order
{"_id":"6901dd0250b4f478910e4495","slug":"israel-attack-on-gaza-israeli-army-launches-fierce-attack-on-gaza-action-taken-after-netanyahu-s-order-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Attack On Gaza: इस्राइली सेना का गाजा पर भीषण हमला, नेतन्याहू के आदेश के बाद कार्रवाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Attack On Gaza: इस्राइली सेना का गाजा पर भीषण हमला, नेतन्याहू के आदेश के बाद कार्रवाई
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 29 Oct 2025 02:53 PM IST
Link Copied
इस्राइल के ताजा हमलों से पश्चिम एशिया में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं। इस्राइली सैनिकों द्वारा किए गए इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने ये कार्रवाई उस वक्त की जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को तत्काल और जोरदार कार्रवाई का आदेश दिया था।
इस्राइली सेना के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने राफा इलाके में इस्राइली सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर से हमला किया। इसके बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री ने काट्ज ने हमास के भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी। इस्राइल के ताजा हमलों में गाजा शहर के अब-सबरा इलाके में चाल लोग और खान यूनिस में पांच लोग मारे गए। हमले के बाद इस्राइल की ओर से कहा गया कि यह कार्रवाई सैनिकों पर हमले के जवाब में की गई है।
अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि चिकित्सा केंद्र के पास कम से कम तीन विस्फोट हुए। इस्राइल द्वारा हमास पर किया गया यह हमला अमेरिका द्वारा कराए गए युद्धविराम समझौते के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर माना जा रहा है। बता दें, हाल ही में अमेरिका द्वारा दोनों पक्षों के बीच अस्थायी शांति समझौता कराया गया था। जिससे गाजा में मानवीय स्थिति को संभाला जा सके।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सरकारी बयान में कहा कि मैंने इस्राइली रक्षा बलों को निर्देश दिया है कि गाजा में तुरंत और जोरदार जवाबी कार्रवाई करें। हम किसी भी हमले को अनदेखा नहीं करेंगे। आईडीएफ के अनुसार, हमास ने राफा में इस्राइली सैनिकों पर एक एंटी टैंक मिसाइल दागी थी और गोलीबारी की थी। इस्राइल ने इसे हमास की ओर से संघर्ष विराम का एक और उल्लंघन करार दिया था। एक इस्राइली सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास के मौजूदा उल्लंघनों का जवाब पिछली बार की प्रतिक्रिया से कहीं अधिक गंभीर होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।