Hindi News
›
Video
›
World
›
US Traffic Jam: Police stop French President's car in New York, connect phone to US President Trump
{"_id":"68d2ed4bedf44d79ba0b59a3","slug":"us-traffic-jam-police-stop-french-president-s-car-in-new-york-connect-phone-to-us-president-trump-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"US Traffic Jam: न्यूयॉर्क में पुलिस ने रोकी फ्रांस के राष्ट्रपति की कार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मिला दिया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Traffic Jam: न्यूयॉर्क में पुलिस ने रोकी फ्रांस के राष्ट्रपति की कार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मिला दिया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 24 Sep 2025 12:26 AM IST
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेकर दूतावास लौट रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अजीबो-गरीब वाकया हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की कार को बीच सड़क पर रोक लिया। काफी देर तक जब कार को आगे जाने की अनुमति नहीं मिली तो मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन लगा दिया। उन्होंने ट्रंप ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कहां हूं? मैं सड़क पर खड़ा हूं, क्योंकि आपके लिए सब कुछ बंद है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद आराम करने के लिए दूतावास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार को न्यूयॉर्क पुलिस ने रोक लिया। मैक्रों कार से उतरे और पुलिस से पूछा कि मुझे क्यों रोका गया? इस पर पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति महोदय मुझे खेद है। क्योंकि अब सब कुछ रोक दिया गया है। कुछ देर में राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला गुजरने वाला है।
इसके बाद मैक्रों ने सीधे राष्ट्रपति ट्रंप को फोन लगा दिया। फोन पर मैक्रों ने ट्रंप से कहा कि आप कैसे हैं? अंदाजा लगाइए कि क्या हुआ है? मैं सड़क पर खड़ा हूं और इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सबकुछ बंद है। इस दौरान ट्रंप का काफिला गुजर गया और रास्ते को पैदल जाने वालों के लिए खोल दिया गया।
इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पैदल ही चलने लगे और फोन पर ट्रंप से बात करते रहे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पैदल जाता देख फुटपाथ से गुजर रहे लोग चौंक गए। लोगों ने मैक्रों के साथ तस्वीरें खिंचाईं। कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फलस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। जब उन्होंने इसका एलान किया तब वहां मौजूद 140 से अधिक नेताओं ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। मैक्रों ने कहा कि शांति का दौर शुरू हो चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।