Hindi News
›
Video
›
World
›
Trump Putin Meeting: What was discussed in the meeting between Trump and Vladimir Putin
{"_id":"689ff866e234153ba2012b27","slug":"trump-putin-meeting-what-was-discussed-in-the-meeting-between-trump-and-vladimir-putin-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Putin Meeting: ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग में क्या बात हुई?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump Putin Meeting: ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग में क्या बात हुई?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 16 Aug 2025 08:47 AM IST
रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल चल रहे संघर्ष को खत्म करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अहम बैठक हुई। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने शांति की दिशा में बढ़ाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही उम्मीद जताई कि यह समझौता यूक्रेन में स्थायी समाधान का रास्ता खोल सकता है। साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति हमारी सुरक्षा के लिए एक बुनियादी खतरा है। साथ ही पुतिन ने माना कि यूक्रेन की सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा, यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और हम इसका स्वागत करने को तैयार हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम देख सकते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी सरकार यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले की जड़ों को समझने की कोशिश की है, जो हमारे लिए अहम है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति रूस की सुरक्षा के लिए एक मूलभूत खतरा बन गई है। लेकिन अगर युद्ध को स्थायी रूप से खत्म करना है तो संघर्ष के मूल कारणों को दूर करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि हम कई बार कह चुके हैं कि रूस की वैध सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए और यूरोप तथा पूरी दुनिया में सुरक्षा का एक न्यायसंगत संतुलन बहाल किया जाना चाहिए।
प्रेस वार्ता में पुतिन ने कहा कि आज जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि अगर वे पहले राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता तो मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मुझे भी यकीन है कि ऐसा नहीं होता। इसके साथ ही इससे पहले की अमेरिकी सरकार को लेकर भी पुतिन ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 2022 में पिछली अमेरिकी सरकार के साथ आखिरी बातचीत में यह स्पष्ट रूप से कहा था कि स्थिति को प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न यानी युद्ध की ओर नहीं ले जाना चाहिए। मैंने तब सीधे तौर पर कहा था कि ऐसा करना बहुत बड़ी गलती होगी।
इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप के साथ जो समझौता हुआ है, वह इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति की दिशा में रास्ता बनाएगा। साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों और कीव से अपेक्षा जताई कि वे इसे रचनात्मक तरीके से स्वीकार करेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की गुप्त साजिश या उकसावे से प्रगति इसे इस समझौते को बाधित नहीं करेंगे।
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुतिन ने संकेतों में ट्रंप को रूस आने का न्यौता भी दिया। ये तब हुआ जब कहा जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज की बैठक के लिए अपने समकक्ष को धन्यवाद दिया। इस दौरान पुतिन ने कहा कि अगली बार मॉस्को में। इस पर ट्रंप ने भी जवाब में कहा कि मैं इसे होते हुए देख सकता हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।