अमेरिका में दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब खुला टकराव शुरू हो गया है। मस्क ने ट्रंप के समर्थक रिपब्लिकन नेताओं को सीधी धमकी दी है कि अगर उन्होंने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का समर्थन किया, तो वह उनका अगला चुनाव हरवा देंगे। डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लाया गया एक भारी-भरकम खर्च वाला बिल गुरुवार को अमेरिकी संसद यानी हाउस में मुश्किल से पास हुआ। इसके अगले ही दिन, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इस पर हस्ताक्षर किए। लेकिन एलन मस्क इस बिल से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे अमेरिका का राष्ट्रीय घाटा और बढ़ेगा।
मस्क ने सोमवार को कहा कि जिन रिपब्लिकन सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है, मैं उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करूंगा और अगर मेरी आखिरी सांस भी लग जाए, तो भी उन्हें हारना पड़ेगा। मस्क ने बिल का खुलकर विरोध करने वाले सांसद थॉमस मैसी (केंटकी) का समर्थन करने की बात भी कही। मस्क ने यहां तक कह दिया कि अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है, जो इस तरह के बेवजह खर्च पर लगाम लगाए। उन्होंने ट्रंप के बिल को घातक बताया। कई रिपब्लिकन नेताओं ने मस्क की इस बयानबाजी को अनुचित और विकट समय में नुकसानदायक बताया है। एक रिपब्लिकन चुनाव सलाहकार ने कहा कि हर बार जब हम आंतरिक झगड़ों में फंसते हैं, तो सीनेट चुनावों में हार होती है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मस्क पर पलटवार किया है। फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि हम सरकारी दक्षता विभाग से मस्क की जांच करवाएंगे। अगर विभाग मस्क को देखेगा, तो हम अरबों डॉलर बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप ने इशारा किया कि मस्क को अमेरिका से बाहर भी निकाला जा सकता है, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में जन्मे प्रवासी हैं। आपको बता दें कि दोनों के बीच टकराव इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि इस साल की शुरुआत तक एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक माने जाते थे। उनकी पीएसी संस्था 'अमेरिका पीएसी' ने ट्रंप के 2024 चुनाव अभियान में करोड़ों डॉलर लगाए थे।