Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Ceasefire: What did Israeli PM Netanyahu say after the ceasefire with Iran
{"_id":"685b47e0a133f6b601046818","slug":"israel-iran-ceasefire-what-did-israeli-pm-netanyahu-say-after-the-ceasefire-with-iran-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Ceasefire: ईरान से संघर्ष विराम के बाद इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Ceasefire: ईरान से संघर्ष विराम के बाद इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 25 Jun 2025 06:20 AM IST
Link Copied
इस्राइल और ईरान के बीच आखिरकार 12वें दिन संघर्ष विराम हो गया है। ट्रंप के युद्ध विराम की घोषणा के बाद ईरान और इस्राइल दोनों ने ही इसे स्वीकार करने की पुष्टि की थी। दोनों देशों की बीच युद्ध विराम कराने में खाड़ी के देश कतर ने अहम भूमिका निभाई। कतर की मध्यस्थता से ही दोनों देश हमले रोकने के लिए राजी हुए। वहीं, इस संघर्षविराम के बाद इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की है। साथ ही उन्होंने इसे ऐतिहासिक जीत करार दिया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है यह पीढ़ियों तक याद रहेगी, लेकिन उसे ईरान की धुरी के खिलाफ अपना अभियान पूरा करना होगा। इस्राइली पीएम कार्यालय से जारी वीडियो संदेश में कहा कि हमास को हराना होगा और गाजा में सभी बंधकों की वापसी सुनिश्चित करनी होगी। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो संदेश में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर कोई मित्र कभी नहीं मिला।
इस दौरान ईरान पर इस्राइली हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ इस्राइल के युद्ध ने देश के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद कर दिया है। टेलीविजन पर दिए गए बयान में उन्होंने युद्ध में इस्राइल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। उन्होंने कहा कि इस्राइल ने नातांज और इस्फहान में परमाणु सुविधाओं के साथ-साथ अराकभारी जल रिएक्टर को भी नष्ट कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपसे वादा करता रहा हूं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होंगे और वास्तव में हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद कर दिया।
इस बीच, इस्राइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से बात की। उन्होंने कहा कि मैंने ईरानी परमाणु खतरे के खिलाफ इस्राइल के साथ मिलकर काम करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साहसिक निर्णय के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। पीट हेगसेथ ने ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए इस्राइल और आईडीएफ की प्रशंसा की। इजराइल काट्ज़ ने कहा कि वार्ता के दौरान मैंने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल युद्ध विराम का तब तक सम्मान करेगा जब तक कि दूसरा पक्ष इसका सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका-इस्राइल सुरक्षा सहयोग को और गहरा करने पर सहमत हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।