Hindi News
›
Video
›
World
›
Brazil Highest Civilian Award: PM Modi gets Brazil's highest honor, talks held on these issues!
{"_id":"686da3934ec5993f450d4093","slug":"brazil-highest-civilian-award-pm-modi-gets-brazil-s-highest-honor-talks-held-on-these-issues-2025-07-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Brazil Highest Civilian Award: पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान,इन मुद्दों पर बनी बात!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil Highest Civilian Award: पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान,इन मुद्दों पर बनी बात!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 09 Jul 2025 04:32 AM IST
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किया। यह सम्मान उन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने ब्राजील और उनके देश के बीच संबंधों को मजबूत किया हो। भारत-ब्राजील संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति लूला का, मेरे मित्र का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं... आज राष्ट्रपति जी द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, मेरे लिए ही नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है। मैं इसके लिए उनका, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला भारत और ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी के चीफ आर्किटेक्ट हैं। हमारे संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुझे उनके साथ हर मुलाकात में दोनों देशों के लोगों की समृद्धि और कल्याण के लिए काम करने की ऊर्जा मिली है। मैं इस सम्मान को भारत के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और हमारी अटूट मित्रता को समर्पित करता हूं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " हमने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक ले जाने का फैसला किया है... फुटबॉल ब्राजील का जुनून है, जबकि क्रिकेट भारतीयों का पैशन है। चाहे गेंद बाउंड्री के पार जाए या गोल पोस्ट में, 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस में गर्मजोशी से गले मिलकर किया। यहां पीएम मोदी को 114 घोड़ों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान भी बजाए गए। ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत 'बाटाला मुंडो' बैंड की पारंपरिक अफ्रो-ब्राजीलियाई धुनों के साथ हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि यह समूह सांबा-रेगे संगीत को वैश्विक मंच पर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।