{"_id":"5d111c3b8ebc3e2b022c2e54","slug":"a-pilot-is-dead-after-two-eurofighter-jets-collide-in-midair","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तरी जर्मनी में दो यूरोफाइटर जेट टकराने से एक पायलट की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उत्तरी जर्मनी में दो यूरोफाइटर जेट टकराने से एक पायलट की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Avdhesh Kumar
Updated Tue, 25 Jun 2019 04:59 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
जर्मन वायुसेना के अनुसार, दो यूरोफाइटर जेट सोमवार को उत्तरी जर्मनी के मध्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें से एक पायलट की मौत हो गई। यह युद्धक विमान एयर कॉम्बैट मिशन पर थे। जर्मन वायु सेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तरी जर्मनी में लाएज सैन्य अड्डे के पास मिडल में दो यूरोफाइटर जेट के गिरने से एक पायलट की मौत हो गई
वहीं एयरफोर्स ने ट्वीट करके कहा कि एक पायलट मृत पाया गया है, जबकि दूसरा पायलट बच गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि जीवित पायलट जमीन से 66 फीट की दूरी पर एक पेड़ पर छतरी में उतरा।
Trending Videos
वहीं एयरफोर्स ने ट्वीट करके कहा कि एक पायलट मृत पाया गया है, जबकि दूसरा पायलट बच गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि जीवित पायलट जमीन से 66 फीट की दूरी पर एक पेड़ पर छतरी में उतरा।
विज्ञापन
विज्ञापन