{"_id":"6876986088a50db4f40f4c52","slug":"ai-plane-crash-international-pilots-group-cautions-against-hasty-conclusions-on-preliminary-probe-report-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI Plane Crash: 'प्रारंभिक रिपोर्ट निर्णायक नहीं, निष्कर्ष निकालने के लिए न हो इसका इस्तेमाल', IFALPA का बयान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
AI Plane Crash: 'प्रारंभिक रिपोर्ट निर्णायक नहीं, निष्कर्ष निकालने के लिए न हो इसका इस्तेमाल', IFALPA का बयान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉन्ट्रियल
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 15 Jul 2025 11:35 PM IST
सार
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (IFALPA) ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान AI 171 पर जारी AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर एक बयान जारी किया। संघ ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट निर्णायक नहीं है। इसलिए इसका इस्तेमाल अटकलों या समय से पहले निष्कर्ष निकालने के लिए किया जाना गलत है।
विज्ञापन
अहमदाबाद विमान हादसा
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (IFALPA) ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान AI 171 को लेकर एक बयान जारी किया है। संघ ने कहा है कि घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने के प्रति आगाह किया है।
Trending Videos
आईएफएएलपीए ने इस बात पर जोर दिया कि प्रारंभिक रिपोर्ट निर्णायक नहीं है। इसलिए इसका इस्तेमाल अटकलों या समय से पहले निष्कर्ष निकालने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। संघ ने कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस स्तर पर कोई सुरक्षा सुझाव नहीं दिए जा रहे हैं और जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Supreme Court: भूमि अधिग्रहण मामलों में भूस्वामियों का पुनर्वास करना जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
आईएफएएलपीए ने बयान जारी कर ये कहा
आईएफएएलपीए ने सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा, 'मीडिया और सोशल मीडिया पर जल्दबाजी में जो निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं, वो अस्थायी रिपोर्ट पर आधारित हैं और गलत दिशा में ले जा सकते हैं। याद दिला दें कि प्रारंभिक रिपोर्ट केवल संचार का एक माध्यम है, जिसका उपयोग जांच के प्रारंभिक चरणों के दौरान प्राप्त आंकड़ों के शीघ्र प्रसार के लिए किया जाता है। इसमें केवल तथ्यात्मक जानकारी और जांच की प्रगति का संकेत होता है। आईसीएओ अनुलग्नक 13 के प्रावधानों के अनुसार, ऐसी रिपोर्टें घटना के 30 दिनों के भीतर प्रकाशित की जाती हैं।'
संघ ने रिपोर्ट पर अटकलों को लेकर जताई चिंता
IFALPA ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मीडिया और सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों को लेकर चिंता व्यक्त की। संघ ने कहा कि ऐसी अटकलें जांच को नुकसान पहुंचा सकती है। संघ ने आगे कहा कि हादसे के कारणों को समझने और भविष्य में सुरक्षा सुधारने के लिए एक गंभीर, गहराई से और पेशेवर जांच बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: MEA: बांग्लादेश में तोड़ा जा रहा सत्यजीत रे का घर, भारत ने कहा- संग्रहालय में बदलने पर विचार करे, मदद करेंगे
संघ ने दुर्घटना के कारकों का पता लगाने के लिए AAIB के प्रयासों का समर्थन किया
IFALPA ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कारकों का पता लगाने के लिए भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के प्रयासों का समर्थन किया। साथ ही जांच के दौरान पीड़ितों, उनके परिवारों और चालक दल के साथ सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। आईएफएएलपीए ने यह भी कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस स्तर पर कोई सुरक्षा सुझाव नहीं दिए जा रहे हैं। महासंघ इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कारकों का पता लगाने के लिए भारतीय एएआईबी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन