सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America ›   mobile martin cooper

जवां हाथों में 40 साल पुराना मोबाइल

Updated Thu, 11 Apr 2013 06:45 PM IST
विज्ञापन
mobile martin cooper
विज्ञापन

हमें पूरी दुनिया से जोड़ने वाला नन्हा सा मोबाइल फ़ोन अब 40 साल का हो गया है।

Trending Videos


उस समय की एक छोटी सी कंपनी मोटोरोला के इंजीनियर मॉर्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को मोबाइल फोन का सपना सच कर दिखाया था।

इस तरह मॉर्टिन मोबाइल फ़ोन से कॉल करने वाले पहले व्यक्ति बन गये। हालांकि व्यवसायिक नज़रिए से मोबाइल फ़ोन को व्यावहारिक बनने में 10 साल लग गए।

बेहद सादगी के साथ शुरू हुए मोबाइल फोन के सफर ने देखते-देखते अरब़ों लोगों की ज़िंदगी बदल कर रख दी।

मॉर्टिन ने बीबीसी के साथ एक खास बातचीत में बताया कि इस फ़ोन को बनाने का मकसद यह साबित करना था कि मोटोरोला जैसी छोटी सी कंपनी की भी विश्वसनीयता है।

उन्होंने कहा कि मोटोरोला ने न्यूयार्क और वाशिंगटन में प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि निजी मोबाइल फोन रखना संभव है

पहली कॉल
मोबाइल फ़ोन से की गई पहली कॉल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली कॉल अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धी जोएल एंगल को की।

उन्होंने एंगल से कहा, “जोएल, मैं मार्टिन बोल रहा हूं। मैं एक सेल फ़ोन से बात कर रहा हूं, एक असली हाथ में पकड़े जा सकने वाले पोर्टेबल सेल फ़ोन से।”

मॉर्टिन ने बताया कि पत्रकारों के सामने की गई इस कॉल का मकसद आत्म संतुष्टि को प्रगट करना था। हालांकि एंगल ने बाद में बताया कि उन्हें इस कॉल के बारे में याद नहीं है।

नए झरोखे
मॉर्टिन ने कहा कि मोबाइल फोन मानवता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि, “यदि कोई इंसान बाकी दुनिया से जुड़ता है तो कई काम किये जा सकते हैं। मेरे लिए सबसे रोमांचक चिकित्सा क्रांति है, क्योंकि आज हमारे पास अपने शरीर के बारे में पता लगाने की क्षमता है।”
विज्ञापन
विज्ञापन


एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों का पूरा ध्यान नेटवर्क कवरेज़ के बजाये स्पीड पर है। आज ऐसी तकनीक उपलब्ध हैं जो भरोसेमंद कवरेज दे सकती हैं और सिस्टम की क्षमता को बढ़ा सकतीं हैं, लेकिन उसे अपनाने की गति काफी धीमी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed