{"_id":"5d77108d8ebc3e0147578e05","slug":"amid-peace-talks-with-the-us-north-korea-launched-two-projectiles-missiles","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका से होने वाले शांति वार्ता के बीच, उत्तर कोरिया ने लॉन्च की दो प्रोजेक्टाइल मिसाइलें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका से होने वाले शांति वार्ता के बीच, उत्तर कोरिया ने लॉन्च की दो प्रोजेक्टाइल मिसाइलें
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सियोल
Published by: Trainee Trainee
Updated Tue, 10 Sep 2019 12:42 PM IST
सार
- उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह दो अज्ञात प्रोजेक्टाइलों का प्रक्षेपण किया
- सितंबर में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता होनी है
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Reuters
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह दो अज्ञात प्रोजेक्टाइलों का प्रक्षेपण किया, दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने इस बात की जानकारी दी। एक अन्य वरिष्ठ राजनयिक ने घोषणा की है कि प्योंगयांग सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।
Trending Videos
जेसीएस ने एक बयान में कहा कि कम दूरी वाले प्रोजेक्टाइल दक्षिण प्योंगान प्रांत के काचोन से कोरियाई समयनुसार सुबह लगभग 7:00 बजे लॉन्च किया गया और उसने लगभग 330 किमी की उड़ान भरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने सोमवार को कहा था कि प्योंगयांग अमेरिका के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के लिए तैयार है, जिस पर सितंबर के अंत में एक बैठक का आयोजन होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की जून में कोरियाई सैन्य सीमा पर मुलाकात के बाद से मंगलवार को किया गया यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा किया गया आठवां प्रक्षेपण था।
फरवरी में हनोई में ट्रंप और किम के बीच असफल रहे शिखर सम्मेलन के बाद फिर से दोनों राष्ट्रों के नेता परमाणुकरण वार्ता के लिए कार्य-स्तरीय बैठक को पुनः आरंभ करने पर सहमत हुए हैं। ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम उत्तर कोरिया से प्रक्षेपित प्रोजेक्टाइल की रिपोर्टों से अवगत हैं। हम इस क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया ने दो प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए थे जो छोटी रेंज के थे। उत्तर कोरिया ने पहले ही कहा है कि वह नए हथियारों का विकास सैन्य खतरों और अपनी सुरक्षा के लिए कर रहा है।
हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि लॉन्चिंग की कड़ी इस बात पर प्रकाश डालती है कि उत्तर कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किसी भी ठोस समझौते के अभाव में अपनी सैन्य क्षमताओं को और विकसित करने में कैसे सक्षम हुआ है।