सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Audio of terrorist Masood Azhar before pulwama terror attack

पुलवामा आतंकी हमले से पहले मसूद अजहर ने कहा था- 'कश्मीर को जल्द आजादी मिलेगी'

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Tue, 05 Mar 2019 01:56 PM IST
विज्ञापन
Audio of terrorist Masood Azhar before pulwama terror attack
आतंकवादी मसूद अजहर

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने अपने संगठन के आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा था कि "पाकिस्तान कश्मीर के बिना अधूरा है।" ये बात उसने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले से पहले कही थी। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली है। ये बात जांचकर्ताओं द्वारा बताई गई है।


loader

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अजहर का ये ऑडियो सबूत के तौर पर नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को दिया है। ऑडियो के मुताबिक पुलवामा हमले से करीब 10 दिन पहले अजहर ने कश्मीर में मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि दी और कहा "भारत के सभी मुसलमानों के साथ कश्मीर को जल्द आजादी मिलेगी।" माना जा रहा है कि ये ऑडियो 5 फरवरी का है। इस ऑडियो में अजहर अफगानिस्तान में अमेरिका की स्थिति और कश्मीर में भारत की स्थिति के बारे में बोल रहा है।

अजहर बोल रहा है, "अफगानिस्तान में बातचीत के लिए अमेरिका आगे आया है, जल्द ही कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत भी भीख मांगेगा। अगर कश्मीर के सभी मुस्लिम भारत के विरोध में आ जाएं, एक महीने ने भीतर ही जीत हासिल हो जाएगी।"

एक टॉप ब्लॉक अधिकारी का कहना है, "ऑडियो से ये साफ पता चल रहा है कि पठानकोट, उरी और हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमांइड आज भी हमलों को संचालित कर रहा है और भारत के खिलाफ भड़काने का काम अब भी जारी है।"

उसने पुलवामा हमले से पहले अपने संगठन के आतंकियों को कहा है, "कश्मीर को जल्द आजादी मिलेगी।" उसके इस ऑडियो से साफ पता चल रहा है कि वो कोई बड़ा हमला करने की ओर इशारा कर रहा है। एक अन्य ऑडियो में अजहर अपने भाई उस्मान की मौत के बाद आतंकियों को उस्मान के नक्शे कदम पर चलने की बात कह रहा है। 

उसके संगठन में अधिकतर आतंकियों की उम्र 17 से 23 साल के बीच होती है। जिन्हें बालाकोट में प्रशिक्षण दिया जाता है। उस्मान वही है जिसने 1999 में एयर इंडिया का विमान हाईजैक किया था। उसने अजहर की रिहाई के लिए विमान को हाईजैक किया था। जिसके बाद भारत सरकार को उसे रिहा करना पड़ा था। बीते साल 30 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उस्मान मारा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed