सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Border guards Bangladesh detained former Supreme Court judge who trying flee to India

Bangladesh: बीजीबी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश को हिरासत में लिया, भारत भागने की कर रहे थे कोशिश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 24 Aug 2024 03:48 AM IST
सार

बीजीबी मुख्यालय ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व शीर्ष अपीलीय डिवीजन न्यायाधीश शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में ले लिया है, क्योंकि वह सिलहट की कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

विज्ञापन
Border guards Bangladesh detained former Supreme Court judge who trying flee to India
बांग्लादेश में आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा (फाइल) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने सिलहट से हिरासत में लिया। वह में भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा से कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे। यह रिपोर्ट अवामी लीग नेता एएसएम फिरोज की उनके आवास से गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद आई।

Trending Videos


बीजीबी मुख्यालय ने शुक्रवार देर रात एसएमएस के माध्यम से संवाददाताओं को सूचना दी। कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व शीर्ष अपीलीय डिवीजन न्यायाधीश शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में ले लिया है, क्योंकि वह सिलहट की कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कहा कि माणिक को आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




बांग्लादेश हिंसा के दौरान पांच अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना ने पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और हसीना के निजी क्षेत्र के मामलों के सलाहकार सलमान एफ रहमान को गिरफ्तार किया था, उनकी गिरफ्तारी ढाका के मुख्य नदी बंदरगाह सदरघाट टर्मिनल क्षेत्र से की गई, क्योंकि ये ढारा थोड़ने की कोशिश कर रहे थे। 

इनके अलावा, हसीना के मंत्रिमंडल के कई सदस्यों सहित सैन्य और नागरिक अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद, पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री दीपू मोनी, अवामी लीग और उसके सहयोगियों के कई सांसद-नेता, वामपंथी वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष राशेद खान मेनन और हाल ही में बर्खास्त किए गए कई सदस्य शामिल हैं। बर्खास्त मेजर जनरल जियाउल हसन, चटगांव पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष रियर एडमिरल मोहम्मद सोहेल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, एक टीवी पत्रकार दंपती फरजाना रूपा और उनके पति शकील अहमद की भी गिरफ्तारी की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed