{"_id":"68f3eb2f922a047c210c0420","slug":"brazil-bus-accident-northeastern-region-accident-15-passengers-killed-in-brazil-news-in-hindi-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्राजील में बस हादसा: उत्तरपूर्वी इलाके में भीषण दुर्घटना, 17 यात्रियों की मौत, कई घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्राजील में बस हादसा: उत्तरपूर्वी इलाके में भीषण दुर्घटना, 17 यात्रियों की मौत, कई घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो
Published by: लव गौर
Updated Sun, 19 Oct 2025 01:02 AM IST
सार
Brazil Bus Accident: ब्राजील में भीषण बस हादसा हुआ है, जिसमें 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत की खबर है। बस कुल 30 यात्री सवार थे। हादसा पेर्नामबुको राज्य के साओलोआ शहर में हुआ।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरपूर्वी ब्राजील में एक यात्री बस के पलटने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घायलों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह बस बहिया राज्य से चली थी और पेर्नामबुको राज्य के साओलोआ शहर में हादसे का शिकार हुई।
बस ने अचनाक खोया कंट्रोल, चट्टानों से टकराई
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन विपरीत दिशा में चला गया और सड़क किनारे चट्टानों से टकरा गया। इसके बाद बस वापस अपनी लेन में आई लेकिन फिर एक रेत के टीले से टकरा गई और पलट गई। पुलिस ने बताया कि चालक को हल्की चोटें आई हैं और शराब की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
बहिया के गवर्नर जेरोनिमो टेक्सेरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रशासन राहत कार्यों और पीड़ितों की पहचान में सहायता कर रहा है। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी टीम के साथ स्थिति पर नजर रख रहा हूं और इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों, घायलों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता
ब्राजील में सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। 2024 में 10,000 से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है, यह जानकारी परिवहन मंत्रालय ने दी है। इससे पहले अप्रैल 2024 में दक्षिणपूर्वी ब्राजील में एक यात्री बस पलटने से 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। फरवरी में, एक विश्वविद्यालय बस और ट्रक की टक्कर में 12 छात्रों की मौत हो गई थी।
सितंबर 2023 में, कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स फुटबॉल टीम को ले जा रही बस सड़क पर पलट गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद टीम ने NFL से प्रेरणा लेकर खुद को दोबारा संगठित किया।
Trending Videos
बस ने अचनाक खोया कंट्रोल, चट्टानों से टकराई
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन विपरीत दिशा में चला गया और सड़क किनारे चट्टानों से टकरा गया। इसके बाद बस वापस अपनी लेन में आई लेकिन फिर एक रेत के टीले से टकरा गई और पलट गई। पुलिस ने बताया कि चालक को हल्की चोटें आई हैं और शराब की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहिया के गवर्नर जेरोनिमो टेक्सेरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रशासन राहत कार्यों और पीड़ितों की पहचान में सहायता कर रहा है। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी टीम के साथ स्थिति पर नजर रख रहा हूं और इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों, घायलों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता
ब्राजील में सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। 2024 में 10,000 से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है, यह जानकारी परिवहन मंत्रालय ने दी है। इससे पहले अप्रैल 2024 में दक्षिणपूर्वी ब्राजील में एक यात्री बस पलटने से 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। फरवरी में, एक विश्वविद्यालय बस और ट्रक की टक्कर में 12 छात्रों की मौत हो गई थी।
सितंबर 2023 में, कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स फुटबॉल टीम को ले जा रही बस सड़क पर पलट गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद टीम ने NFL से प्रेरणा लेकर खुद को दोबारा संगठित किया।