सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Brazilian President Lula announces reelection bid for fourth nonconsecutive term

Brazil President: 'अगले साल फिर चुनाव लडूंगा', लूला दा सिल्वा ने लगातार चौथी बार राष्ट्रपति बनने की जताई इच्छा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 23 Oct 2025 07:53 PM IST
सार

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने घोषणा की कि वह 2026 में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे। 80 साल के लूला का कहना हैं कि उनकी ऊर्जा वैसी ही है जैसी 30 साल की उम्र में थी। ब्राजील के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति केवल दो लगातार कार्यकाल कर सकते हैं, लेकिन लूला अगले कार्यकाल के लिए योग्य हैं।

विज्ञापन
Brazilian President Lula announces reelection bid for fourth nonconsecutive term
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले साल फिर चुनाव लड़ेंगे और लगातार चौथे कार्यकाल के लिए कोशिश करेंगे। लूला ने कहा, 'मैं अब 80 साल का हो रहा हूं, लेकिन आपको यकीन हो सकता है कि मेरी ऊर्जा वैसी ही है जैसी 30 साल की उम्र में थी। और मैं ब्राजील में चौथा कार्यकाल पाने के लिए चुनाव लड़ूंगा।' ब्राजील के संविधान के अनुसार कोई राष्ट्रपति सिर्फ दो लगातार कार्यकाल कर सकता है। लूला ने 2023 में सत्ता में वापसी की, 13 साल के अंतराल के बाद, और अब वह फिर चुनाव लड़ सकते हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - India-Bhutan Ties: भारत-भूटान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक, नई रणनीति और रोडमैप पर हुई चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप से मुलाकात संभव, टैरिफ पर होगी चर्चा
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला फिलहाल एशिया के दौरे पर हैं। उन्होंने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो से मुलाकात की और इसके बाद मलेशिया जाएंगे, जहां वे आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील के मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति लूला मलेशिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मिल सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच हाल ही में फोन पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई थी। इसके दौरान वे उस 50 प्रतिशत व्यापार शुल्क पर चर्चा कर सकते हैं, जो ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया था।

पहले चुनाव लड़ने से किया था इनकार
पिछले साल 2022 में जायर बोल्सोनारो को हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहले लूला ने कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा, क्योंकि वे उम्र के कारण और देश को राजनीतिक नवीनीकरण की जरूरत मानते थे। लेकिन अपने वर्तमान कार्यकाल के शुरू में उन्होंने संकेत दिए कि वे फिर चुनाव लड़ सकते हैं। फरवरी 2023 में उन्होंने कहा था कि 2026 में वे फिर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन यह निर्णय देश की राजनीतिक स्थिति और उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। लूला ब्राजील के बाएं दल के प्रमुख नेता हैं और देश के लोकतंत्र लौटने के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले राष्ट्रपति हैं।

लूला के स्वास्थ्य पर उठते रहे हैं सवाल
कुछ राजनेताओं ने उनकी उम्र और हालिया स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। पिछले साल लूला को मस्तिष्क में खून जमा होने के कारण आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी थी। फिर भी, लूला अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेहत और व्यायाम वीडियो साझा करते हैं और कहते हैं कि वे पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें - Taiwan-China Conflict: ताइवान के आस-पास चीनी सैन्य गतिविधि, तीन विमानों और चार जहाजों की घुसपैठ दर्ज

2026 के चुनाव में सबसे आगे हैं पोल
अभी के सभी पोल में लूला 2026 के चुनाव में सबसे आगे हैं, लेकिन लगभग आधे मतदाता उनसे नाखुश हैं। ट्रंप के व्यापार शुल्क ने लूला की लोकप्रियता बढ़ाई है। उनके मुख्य प्रतिद्वंदी बोल्सोनारो को चुनाव लड़ने से रोका गया है और उन्हें 27 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि कोई मजबूत विपक्षी उम्मीदवार सामने नहीं आया है, लेकिन विश्लेषक कहते हैं कि योग्य उम्मीदवार का चुनाव बोल्सोनारो के समर्थन पर निर्भर कर सकता है, जो वर्तमान में गृह जेल में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed