{"_id":"68d05d75c93e62a7ee0d1430","slug":"brazilians-protest-bill-could-grant-amnesty-to-jair-bolsonaro-and-his-allies-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Brazil: ब्राजील के 26 राज्यों और संघीय जिले में प्रदर्शन, बोल्सोनारो को माफी देने वाले विधेयक का किया विरोध","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil: ब्राजील के 26 राज्यों और संघीय जिले में प्रदर्शन, बोल्सोनारो को माफी देने वाले विधेयक का किया विरोध
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 01:48 AM IST
सार
ब्राजील के लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों को माफी देने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। इन प्रदर्शनों में कई प्रमुख कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि नेता जनता के लिए जवाबदेह हैं, खुद को बचाने के लिए नहीं। बता दें कि बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया गया है, और उन्हें 27 साल तीन महीने की सजा सुनाई गई है।
विज्ञापन
जेयर बोल्सोनारो।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
ब्राजील में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को सभी 26 राज्यों और संघीय जिले में लोगों ने प्रदर्शन किए। ये विरोध प्रदर्शन पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों को माफी देने की संभावित योजना के खिलाफ किए गए। बता दें कि बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों को तख्तापलट की साजिश रचने के मामले में सजा सुनाई गई है।
Trending Videos
बीते मंगलवार को निचले सदन ने एक सांविधानिक संशोधन पारित किया था, जिससे सांसदों को गिरफ्तार करना या उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करना मुश्किल हो जाएगा। अब यह विधेयक सीनेट में जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधेयक के तहत बोल्सोनारो-सहयोगियों को दी जा सकती है माफी
इसके अगले दिन, निचले सदन ने विपक्षी दक्षिणपंथी सांसदों द्वारा पेश किए गए एक विधेयक को तेजी से पारित करने के लिए मतदान किया। इस विधेयक के तहत बोल्सोनारो, उनके सबसे करीबी सहयोगियों और जनवरी 2023 की बगावत में दोषी ठहराए गए सैकड़ों समर्थकों को माफी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: नाटो सतर्क: जर्मनी-स्वीडन के फाइटर जेट ने रूसी टोही विमान को किया ट्रैक; बाल्टिक सागर के ऊपर भर रहा था उड़ान
बोल्सोनारो को 27 साल की सुनाई गई है सजा
पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 11 सितंबर को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने 2022 का चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में चुनाव पलटने की कोशिश करने वाले वे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्हें दोषी ठहराया गया है। हालांकि, बोल्सोनारो ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
कई प्रमुख कलाकारों ने प्रदर्शनों को दिया बढ़ावा
रविवार के प्रदर्शनों को कई प्रमुख कलाकारों ने आयोजित किया और बढ़ावा दिया। ब्राजील के मशहूर संगीतकार कैटानो वेलोसो, चिको बुआर्क और गिल्बर्टो गिल- जिन्होंने 1960 के दशक की सैन्य तानाशाही के दौरान सेंसरशिप का सामना किया था, रियो डी जेनेरियो के कोपाकबाना इलाके में विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए।
वेलोसो ने शनिवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे इस खबर से बहुत गुस्सा आया कि कई सांसदों ने अपने और अपने सहयोगियों के लिए एक सुरक्षा कानून के पक्ष में मतदान किया है। इसके साथ ही, तख्तापलट की साजिश रचने वालों के लिए माफी देने का प्रस्ताव भी रखा गया। मुझे लगता है कि मैं ब्राजील की अधिकांश आबादी से सहमत हूं, जो नहीं चाहती की ये सब हो।'
ये भी पढ़ें: Nepal: नेपाल की अंतरिम सरकार में पांच नए मंत्री, राष्ट्रपति पौडेल ने की नियुक्ति; आज लेंगे शपथ
सुपरस्टार अनीता ने भी की प्रस्ताव की आलोचना
रियो डी जेनेरियो में जन्मी सुपरस्टार अनीता ने भी इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में इस प्रस्ताव की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'देश की राजनीति को जनता तय करती है। हमारे पास नेताओं को जवाबदेह ठहराने का अधिकार और कर्तव्य है, आखिरकार हम वोट देते हैं और वे जनता की भलाई के लिए काम करने के लिए चुने जाते हैं।'
वे हमारे हितों की रक्षा के लिए बैठे हैं, अपने लिए नहीं
ब्रासीसिलाय में हुए प्रदर्शन में शामिल 53 वर्षीय शिक्षिका डुल्से ओलिवेरा ने कहा, 'यह प्रदर्शन इसलिए जरूरी है ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि जनता क्या चाहती है। वे वहां हमारे हितों की रक्षा के लिए बैठे हैं, अपने लिए नहीं।' ब्राजीलियाई अभिनेता वैगनर मौरा ने बहिया के साल्वाडोर में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने ट्रक के ऊपर से भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वे विधायी प्रस्तावों पर बात नहीं करना चाहते। बल्कि, उन्होंने इस मौके को 'ब्राजीलियाई लोकतंत्र का एक असाधारण क्षण' बताया, जो पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।