सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   china hits out usa over 100 percent tarrif called its double standards

Tarrif: 'ये अमेरिका के दोहरे मापदंड', 100 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर भड़का चीन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 12 Oct 2025 09:22 AM IST
सार

अमेरिका ने चीन के सामान पर पूर्व में भी 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है। ऐसे में अमेरिका द्वारा चीन से आने वाले सामान पर लगाया गया कुल टैरिफ बढ़कर 130 प्रतिशत हो गया है।   

विज्ञापन
china hits out usa over 100 percent tarrif called its double standards
डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसे लेकर चीन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और अमेरिका पर पलटवार किया है। चीन ने अतिरिक्त टैरिफ को अमेरिका का दोहरा रवैया करार दिया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में अमेरिका ने जो बयान जारी किया है, वह उसका दोहरा रवैया दिखाता है। 
Trending Videos


चीन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
चीन ने कहा कि 'अमेरिका की ये कार्रवाई चीन के हितों को भारी नुकसान पहुंचाएगी और साथ ही दोनों देशों के बीच के व्यापार और आर्थिक संबंधों को भी गंभीर रूप से कमजोर करेगी। भारी टैरिफ लगाने की धमकी देना चीन से बात करने का सही तरीका नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर लगाया अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले चीन के सभी सामानों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 नवंबर से लागू होंगे। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका में बने सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी कंट्रोल की घोषणा की है। ट्रंप के इस कदम से चीन और अमेरिका के बीच चल रहा व्यापार युद्ध और गंभीर हो सकता है। अमेरिका ने चीन के सामान पर पूर्व में भी 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है। ऐसे में अमेरिका द्वारा चीन से आने वाले सामान पर लगाया गया कुल टैरिफ बढ़कर 130 प्रतिशत हो गया है।   

ये भी पढ़ें- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की आयु 79 वर्ष, लेकिन हृदय की गति 65 साल जैसी; दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

रेयर अर्थ मिनरल्स पर प्रतिबंध से नाराज हुए ट्रंप
अमेरिकी प्रशासन द्वारा चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला चीन की उस घोषणा के बाद सामने आया है, जिसमें चीन ने 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। रेयर अर्थ मिनरल्स, तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम हैं। यही वजह है कि चीन की इस कार्रवाई से ट्रंप प्रशासन भड़क गया। चीन के एलान के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि 'चीन ने व्यापार के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए दुनिया को एक बेहद आक्रामक पत्र भेजा है। यह बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करेगा, और जाहिर तौर पर यह प्लान उन्होंने वर्षों पहले ही बना लिया था। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसा बिल्कुल नहीं सुना गया है, यह अन्य देशों का नैतिक अपमान है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed