{"_id":"60d8a1b28ebc3e2e087cebe5","slug":"concern-lean-kim-jong-brings-tears-to-the-citizens-of-north-korea-the-weight-has-decreased-by-20-kg","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिंता: दुबले हुए किम जोंग तो उत्तर कोरिया के नागरिकों को निकले आंसू, 20 किलो घट चुका है वजन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
चिंता: दुबले हुए किम जोंग तो उत्तर कोरिया के नागरिकों को निकले आंसू, 20 किलो घट चुका है वजन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिओल
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 27 Jun 2021 09:35 PM IST
सार
तानाशाह किम जोंग उन को लेकर उत्तर कोरिया के लोग चिंतित होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि उनका वजन 20 किलो कम हो चुका है।
विज्ञापन
kim jong un
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर देश के नागरिक चिंतित होने लगे हैं। सरकारी प्रसारक ने दावा किया है कि उनकी यह देश लोगों के आंसू छलकने लगे। इस माह के आरंभ में खबर आई थी कि किम का वजन 20 किलो कम हो गया है। हष्ट पुष्ट नजर आने वाले तानाशाह की यह छवि देखकर अब लोगों को आशंकाएं होने लगी हैं।
Trending Videos
उत्तर कोरिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर केआरटी से शुक्रवार को चर्चा में एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे नेता का इतना दुबला होना दिल दुखाने वाला है। इस व्यक्ति ने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि अपने नेता की यह दशा देख उनके आंसू छलक रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 37 साल के किम जोंग उन का वजन उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है। एक वीडियो क्लिप, जिसकी रॉयटर ने पुष्टि नहीं की है, में प्योंगयांग के लोग एक कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर देखते नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में किम जोंग उन भी शरीक हुए थे। इसका आयोजन वर्कर्स पार्टी आफ कोरिया के पदाधिकारी शामिल हुए थे।इसमें उनकी हालत देखकर लोगों के आंसू छलक पड़े।