{"_id":"5faab74199153e2b955d6942","slug":"covid-19-rapidly-increasing-coronavirus-infection-cases-in-iran-business-institutions-will-be-closed-daily-till-six-in-the-evening","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोविड-19 : ईरान में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले, कारोबारी संस्थान प्रतिदिन शाम छह बजे तक बंद रहेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
कोविड-19 : ईरान में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले, कारोबारी संस्थान प्रतिदिन शाम छह बजे तक बंद रहेंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Tue, 10 Nov 2020 09:22 PM IST
विज्ञापन
Iran President
विज्ञापन
कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। दुनिया भर में अब तक 51.43 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच यूरोपीय देशों समेत कई अन्य देशों में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए ज्यादातर देश दोबारा लॉकडाउन लगा रहे हैं।
Trending Videos
ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर देश की राजधानी तेहरान में कारोबारी संस्थानों को मंगलवार से शाम छह बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वैश्विक महामारी फैलने के बाद से ईरान में पहली बार इस प्रकार का प्रतिबंध लागू किया गया है। तेहरान में रेस्तरां एवं गैर आवश्यक कारोबारों को एक महीने तक शाम छह बजे बंद कर देने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईरान में इस महामारी से 38,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद देश आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सख्ती से लॉकडाउन लागू करने से बच रहा है।
तेहरान के गवर्नर अनौशिरावन बांदपा ने कहा कि प्राधिकारी यातायात पर रात में प्रतिबंध लगाने जैसे और कदम उठा सकते हैं ताकि ईरानी लोगों को पार्टियों में जाने से रोका जा सके।
बता दें कि ईरान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण 10,339 के नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 703,288 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 453 नई मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या 39,202 हो गई है।