सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   donald trump praise italy pm giorgia meloni call her as real live wire in paris meeting notre dam event

Donald Trump: 'जॉर्जिया मेलोनी बेहद उत्साही और ऊर्जावान हैं', इटली की प्रधानमंत्री के फैन हुए डोनाल्ड ट्रंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 09 Dec 2024 07:29 PM IST
सार

ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भी तारीफ की और नाटो में वित्तीय सुधारों के मैक्रों के प्रयासों की तारीफ की। साथ ही ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च का पुनर्निर्माण कराने के कदम को भी सराहा। 

विज्ञापन
donald trump praise italy pm giorgia meloni call her as real live wire in paris meeting notre dam event
डोनाल्ड ट्रंप के साथ जॉर्जिया मेलोनी - फोटो : एक्स/जॉर्जिया मेलोनी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार को पेरिस में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप, जॉर्जिया मेलोनी से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने मेलोनी को बेहद उत्साही और ऊर्जावान महिला करार दिया। दोनों नेताओं की मुलाकात फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई, जहां ट्रंप और मेलोनी समेत दुनिया के 60 देशों के नेता ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च के पुनः उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। 
Trending Videos


यूरोप की राजनीति में बढ़ते जॉर्जिया मेलोनी के कद को सराहा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत अच्छे से मिले, मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। ट्रंप ने यूरोपीय राजनीति में इटली की प्रधानमंत्री के बढ़ते प्रभाव का भी जिक्र किया। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भी तारीफ की और नाटो में वित्तीय सुधारों के मैक्रों के प्रयासों की तारीफ की। साथ ही ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च का पुनर्निर्माण कराने के कदम को भी सराहा। ट्रंप ने कहा कि 'फ्रांस के राष्ट्रपति अच्छे इंसान हैं और उन्होंने बेहद अच्छा काम किया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने वैश्विक शांति को लेकर कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी युद्धविराम के लिए तत्पर हैं और उन्हें लगता है कि अब युद्धविराम का समय आ गया है। पुतिन को भी ऐसा ही करना चाहिए और अब शांति के साथ ये होना चाहिए। ब्रिटेन के शाही घराने के प्रिंस विलियम भी समारोह में शामिल हुए। ट्रंप ने प्रिंस विलियम की भी तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि उनकी और प्रिंस विलियम की काफी देर तक चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने शाही परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य, प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन की सेहत के बारे में जानकारी ली। 

पेरिस में क्यों जुटे हैं 60 देशों के नेता
उल्लेखनीय है कि 12वीं सदी का ऐतिहासिक नोट्रे डैम कैथेड्रल पांच साल पहले आग से तबाह हो गया था। फ्रांस सरकार ने इस चर्च को फिर से बनाने का फैसला किया। अब पांच साल बाद ये चर्च फिर से बनकर तैयार है। जिसके उद्घाटन समारोह के लिए ही दुनिया के 60 देशों के नेता पेरिस पहुंचे हैं। यह चर्च अपनी अद्वितीय वास्तुकला, धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक घटनाओं के लिए पूरे ईसाई समुदाय में विशेष स्थान रखता है। इस चर्च को देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक पेरिस आते थे। अब एक बार फिर से पेरिस में यह चर्चा पर्यटकों का केंद्र बन सकेगा। फ्रांस के सबसे ताकतवर राजा नेपोलियन का राज्याभिषेक भी इसी नोट्रे डैम कैथेड्रल में हुआ था। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed