इस बार बदले नजर आए ट्रंप के तेवर: मुलाकात के दौरान इस वजह से की जेलेंस्की की तारीफ, बोले- मैंने भी यही कहा है
इस बार व्हाइट हाउस में जब जेलेंस्की और ट्रंप आमने-सामने हुए तो अमेरिकी राष्ट्रपति के मिजाज पिछली बार की तुलना में बदले-बदले से नजर आए। शायद यही कारण है कि ट्रंप ने प्रेस वार्ता के दौरान कबूला कि उन्होंने जेलेंस्की की तारीफ की है। इस बात पर जेलेंस्की भी हंसते नजर आए। आइए जानते है कि किस बात को लेकर ट्रंप ने जेलेंस्की की तारीफ की?
विस्तार
दुनियाभर की नजरें इन दिनों अमेरिका, रूस और यूक्रेन पर टिकी हुई है। कारण है कि पिछले तीन साल से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों अलास्का में पहले तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। उसके बाद सोमवार को अमेरिका में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी बैठक की। इस बार यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक में ट्रंप का मिजाज कुछ अलग दिखा। शायद यही कारण है कि ट्रंप ने इस बार जेलेंस्की की खुलकर तारीफ भी की। आइए जानते है कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की की तारीफ क्यों की।
ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की संग बैठक में बोले ट्रंप: रूस-यूक्रेन जंग के लिए बाइडन जिम्मेदार,अब त्रिपक्षीय वार्ता के संकेत
किस बात को लेकर ट्रंप ने की जेलेंस्की की तारीफ?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे तो वे पहली बार मिलिट्री ड्रेस की जगह सूट पहनकर आए। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण माहौल देखने को मिला।
ऐसे में प्रेस वार्ता के दौरान जब एक पत्रकार ने जेलेंस्की के नए लुक यानी उनके सूट की तारीफ की, तो ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं पहले ही इसके लिए उनकी तारीफ कर चुका हूं। इस पर जेलेंस्की भी हंसते हुए नजर आए। साथ ही इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने दोस्ताना अंदाज में जेलेंस्की की पीठ पर हाथ भी रखा, जिससे दोनों नेताओं के बीच की सहजता और अच्छे संबंध साफ नजर आए।
ये भी पढ़ें:- Trump-Zelenskyy Meeting: ट्रंप बोले- रूस-यूरोप शांति चाहते हैं; जेलेंस्की ने भी पुतिन से बातचीत के दिए संकेत
ट्रंप की तारीफ चर्चा का विषय क्यों? समझिए
कुल मिलाकर ये बात चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है कि क्योंकि पिछली बार व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को सरेआम बेइज्जत कर दी थी। कारण था कि मुलाकात के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। वैश्विक मीडिया में ये बात कई दिनों तक चर्चा में भी रही थी। ऐसे में जब इस बार ट्रंप का जेलेंस्की के साथ दोस्ताना अंदाज देखने को मिला तो इसको लेकर बातचीत तेज हो गई।